हरियाणा के Panipat में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 25 वर्षीय दिल्ली की व्लॉगर श्रुतिका ने पानीपत नहर में छलांग लगा दी, जिसकी डेड बॉडी सोनीपत के खुबड़ू झाल नहर से बरामद हुई। युवती ने अपने लिविंग पार्टनर संजीत मान के साथ झगड़े के बाद नहर में छलांग लगा दी थी।
पुलिस के मुताबिक, श्रुतिका और संजीत 6-7 महीने से दिल्ली में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। 5 फरवरी की रात को श्रुतिका पानीपत के जाटल रोड स्थित एक होटल में संजीत से मिलने आई थी, जहां दोनों के बीच कहासुनी हुई। संजीत ने पुलिस को बताया कि उसने श्रुतिका को बचाने के लिए नहर में छलांग लगाई, लेकिन वह पानी में डूब गई, जबकि वह खुद बाहर निकलने में सफल रहा।
युवती की मोबाइल चैट से खुलासा
श्रुतिका की मां शालिनी ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी ने 5 फरवरी की रात करीब 11 बजे मोबाइल चैट पर यह जानकारी दी थी कि संजीत के साथ कहासुनी हो रही है और उसने उसकी रिंग बेच दी है। 6 फरवरी को जब श्रुतिका ने होटल से खाना ऑर्डर किया था, तो होटल कर्मचारियों ने जानकारी दी कि युवती नहर में कूद गई है।
श्रुतिका की मां ने आरोप लगाया है कि संजीत ने उसकी बेटी को मानसिक रूप से परेशान किया था, और इस तनाव से तंग आकर उसने नहर में कूदने का कदम उठाया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी युवक संजीत के खिलाफ धारा 108 (BNS) के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस अब इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और यह सवाल उठा रही है कि क्या यह एक आत्महत्या थी या फिर एक बड़ा हादसा।