Encounter between police

Haryana में पुलिस और भैंस चोर गिरोह के बीच मुठभेड़, बदमाशों ने फेंके पत्थर, कट्टे से की फायरिंग, 3 पुलिसकर्मी घायल

हरियाणा चरखी दादरी

Haryana के चरखी दादरी में पुलिस और बदमाशों के बीच रोमांचक एनकाउंटर हुआ, जिसमें पुलिस ने 5 शातिर चोरों के गिरोह को काबू किया। यह गिरोह उत्तर प्रदेश से आकर हरियाणा के विभिन्न जिलों में पशु चोरी करता था।

पुलिस को शुक्रवार रात गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से चोरों का गिरोह पिकअप वैन में सवार होकर झोझू कलां क्षेत्र में चोरी करने आ रहा है। इस पर पुलिस ने जगह-जगह नाके लगा दिए। जैसे ही संदिग्ध पिकअप वाहन बौंद कलां नाके के पास पहुंचा, पुलिस को देख आरोपियों ने गाड़ी घुमा ली और भागने लगे।

Screenshot 4329

आरोपियों ने भिवानी की ओर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने खरक चौकी के पास उन्हें घेर लिया। इसके बाद आरोपियों ने पुलिस की गाड़ियों पर पिकअप चढ़ाने की कोशिश की और पत्थर फेंकते हुए कट्टे से फायर भी किया। इस झड़प में 3 पुलिसकर्मी घायल हुए, हालांकि, पुलिस ने बहादुरी से जवाब दिया और 15 राउंड फायरिंग कर गाड़ी को रोक दिया।

Whatsapp Channel Join

Screenshot 4325

एनकाउंटर के दौरान गाड़ी के डीजल टैंक और टायर को गोली लगने से बदमाशों ने घुटने टेक दिए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के राजू, रिहान, पेटू, बाबा और आशान के रूप में हुई। डीएसपी दिनेश यादव ने बताया कि यह गिरोह हरियाणा में हर हफ्ते 2-3 बार चोरी की वारदातों को अंजाम देता था और चोरी की भैंसों को मेले में बेच देता था।

Screenshot 4328

चरखी दादरी में चोर गिरोह का खौफ

पिछले एक महीने में दादरी जिले में भैंस चोरी की 8 वारदातें हो चुकी थीं। इनकी योजना चंदेनी गांव में भैंस चोरी करने की थी, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से उनकी मंशा नाकाम हो गई। भिवानी पुलिस ने आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया है, और उनसे पूछताछ जारी है।

अन्य खबरें