Haryana के चरखी दादरी में पुलिस और बदमाशों के बीच रोमांचक एनकाउंटर हुआ, जिसमें पुलिस ने 5 शातिर चोरों के गिरोह को काबू किया। यह गिरोह उत्तर प्रदेश से आकर हरियाणा के विभिन्न जिलों में पशु चोरी करता था।
पुलिस को शुक्रवार रात गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से चोरों का गिरोह पिकअप वैन में सवार होकर झोझू कलां क्षेत्र में चोरी करने आ रहा है। इस पर पुलिस ने जगह-जगह नाके लगा दिए। जैसे ही संदिग्ध पिकअप वाहन बौंद कलां नाके के पास पहुंचा, पुलिस को देख आरोपियों ने गाड़ी घुमा ली और भागने लगे।

आरोपियों ने भिवानी की ओर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने खरक चौकी के पास उन्हें घेर लिया। इसके बाद आरोपियों ने पुलिस की गाड़ियों पर पिकअप चढ़ाने की कोशिश की और पत्थर फेंकते हुए कट्टे से फायर भी किया। इस झड़प में 3 पुलिसकर्मी घायल हुए, हालांकि, पुलिस ने बहादुरी से जवाब दिया और 15 राउंड फायरिंग कर गाड़ी को रोक दिया।

एनकाउंटर के दौरान गाड़ी के डीजल टैंक और टायर को गोली लगने से बदमाशों ने घुटने टेक दिए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के राजू, रिहान, पेटू, बाबा और आशान के रूप में हुई। डीएसपी दिनेश यादव ने बताया कि यह गिरोह हरियाणा में हर हफ्ते 2-3 बार चोरी की वारदातों को अंजाम देता था और चोरी की भैंसों को मेले में बेच देता था।

चरखी दादरी में चोर गिरोह का खौफ
पिछले एक महीने में दादरी जिले में भैंस चोरी की 8 वारदातें हो चुकी थीं। इनकी योजना चंदेनी गांव में भैंस चोरी करने की थी, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से उनकी मंशा नाकाम हो गई। भिवानी पुलिस ने आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया है, और उनसे पूछताछ जारी है।