मारपीट

Panipat में रात के अंधेर में वारदात, हथियारबंद बदमाशों ने युवक की तोड़ी दोनों टांग

CRIME पानीपत हरियाणा

Panipat के स्काईलार्क रोड मार्केट में 10 हथियारबंद बदमाशों ने शादी से लौट रहे तीन दोस्तों पर रात करीब 11 बजे हमला कर दिया। तीनों दोस्तों पर पहले गाली-गलौज की गई और फिर हथियारों से हमला कर दिया गया।

इस दौरान दो दोस्त शुभम और गौरव किसी तरह अपनी जान बचाकर भागने में सफल रहे, लेकिन इमरान (देशराज कॉलोनी निवासी) को बदमाशों ने घेर लिया। उस पर ताबड़तोड़ हमला कर उसकी दोनों टांगें तोड़ दीं। बदमाश इमरान का पर्स, जिसमें ₹2200 कैश था, और मोबाइल लूटकर फरार हो गए।

गंभीर रूप से घायल इमरान को राहगीरों की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने इमरान की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Whatsapp Channel Join

हादसे के वक्त इमरान, शुभम और गौरव शादी समारोह से लौट रहे थे, लेकिन बदमाशों के इरादे ने एक सामान्य रात को खौफनाक बना दिया। पुलिस अब आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।

अन्य खबरें