डिप्टी स्पीकर कृष्ण लाल मिढ़ा ने Delhi के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला करते हुए कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से झूठ बोला और चुनाव में जनता ने उन्हें इसका जवाब दिया। मिढ़ा ने केजरीवाल को “दुनिया के सबसे झूठे आदमी” करार दिया और कहा, “जो अपनी माँ का नहीं हो सकता, वह किसी का नहीं हो सकता।”
जहां एक ओर उन्होंने निकाय चुनाव पर बीजेपी की तैयारी को लेकर भरोसा जताया, वहीं उन्होंने पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के बारे में कहा कि बीजेपी एक संगठित पार्टी है, और जो भी निर्णय पार्टी लेगी, सभी कार्यकर्ताओं को वह मंजूर होगा।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के 100 दिनों पर उठाए गए सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए मिढ़ा ने कहा, “भूपेन्द्र सिंह पहले अपनी पार्टी को संभालें, उन्होंने विधानसभा सत्र में नेता प्रतिपक्ष का नाम तक नहीं बता पाया।” इसके साथ ही, उन्होंने अनिल विज की नाराजगी पर भी जवाब देते हुए इसे “परिवारिक मामला” बताते हुए कहा कि परिवारों में ऐसी नाराजगियां होती रहती हैं, और इसे सुलझा लिया जाएगा।