सनी देओल और अमीषा पटेल की ‘गदर 2’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखी है। फिल्म के रिलीज होने के 10 दिन बाद भी फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। जिस वजह से यह फिल्म जमकर कलेक्शन कर रही है। बता दें कि सनी पाजी की फिल्म के कलेक्शन में इस वीकेंड पर जबरदस्त उछाल आया है।
‘गदर 2’ ने रिलीज के 10वें दिन की इतनी कमाई की टोड़ ड़ाले सभी रिकॉर्ड
हीरो सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ जब से रिलीज हुई है उसी दिन से ही दर्शकों का दिल जीत रही है। तारा सिंह और सकीना की प्यारी जोड़ी को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखकर फैंस खुश हो रहे हैं। फिल्म ने पिछले वीकएंड तो ताबड़तोड़ कमाई की ही थी लेकिन इस वीकएंड पर एक बार फिर फिल्म की कमाई में जबरदस्त तेजी दिखाई दी।
रिपोर्ट के अनुसार ‘गदर 2’ ने फिल्म के रिलीज के 10वें दिन फिल्म ने 41 करोड़ का शानदार कलेक्शन अपने नाम किया है। 10वें दिन की कमाई के साथ सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म की कुल कमाई अब तक करीब 377 करोड़ रुपये हो गई है।
‘गदर 2’ ने तोड़े इन बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड
‘गदर 2’ ने ‘बाहुबली 2-द कन्क्लूजन’ का ऑल टाइम रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि ‘बाहुबली 2-द कन्क्लूजन’ ने दूसरे रविवार को 34.5 करोड़ की कमाई की थी। इसके साथ ही ‘गदर 2’ ने कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है। जिसमें संजू 342.53 करोड़, पीके 340.8 करोड़ और टाइगर ज़िंदा है 339.16 करोड़ रुपये शामिल है। इसी के साथ सनी पाजी की ‘गदर 2’ 5वीं ऑल टाइम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।
‘गदर 2’ ने दिखाया असली किंग
सिर्फ 10 ही दिन में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर धूल चटा चुकी सुपरस्टार सनी देओल की फिल्म ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। गदर 2 ने एक बार फिर से दिखा दिया है कि बॉलीवुड का असली किंग कौन है। गदर 2 आज अपने 10वें दिन बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह की हिस्टोरिकल कमाई कर रही है उसके बाद किसी ने सोचा नहीं होगा कि अपने दसवें दिन भी कोई फिल्म इस तरह से कमाई कर सकती है।
65 की उम्र में 30 के लगते हैं सन्नी
बॉलीवुड में अपने दमदार डायलॉग्स और शानदार एक्टिंग से पहचान बनाने वाले एक्टर सनी देओल फिटनेस में यंग एक्टर्स को टक्कर देते हैं। उनकी फिट बॉडी को देख उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है। सनी देओल अपनी फिल्म ‘गदर 2’ में शानदार एक्टिंग और फिटनेस को लेकर काफी चर्चा में हैं।
65 में 30 साल के दिखने वाले सन्नी देओल की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुम मचा रखी है। सनी देओल की चुस्ती-फुर्ती इस बात का सबूत है कि वह अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग हैं। आज भी लोग सनी देओल जैसी बॉडी पाने की चाहत रखते हैं। हालांकि इसके पीछे का सीक्रेट है कि वह काफी संतुलित लाइफ रूटीन फॉलो करते हैं।
एक बार फिर तारा सिंह ने मचाई धूम
फिल्म गदर 2 के 10 दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में जानने वाले हैं कि आज इस फिल्म ने कौन कौन सी बड़ी फिल्मों के रिपोर्ट को तोड़ा है। क्या ये फिल्म बॉलीवुड इतिहास की सबसे बड़ी ग्रॉसर बन रही है या नहीं तो जैसा की आप सभी जानते हैं कि अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनने वाली गदर 2 जो हिस्ट्री ऐक्शन ड्रामा फिल्म है और इस फिल्म में आपको सुपरस्टार सनी देओल एक बार फिर से तारा सिंह के कैरेक्टर में नजर आए हैं।
फिल्म की हुई थी ऐतिहासिक ओपनिंग
तारा सिंह का ऐक्शन उनके दमदार डायलॉग्स और उनकी दहाड़ के बाद जो माहौल पूरे सिनेमाघर में बनता है वो देखने लायक है। ऑडियंस सीटियाँ और तालियां बजाने पर मजबूर हो जाती हैं। तो जैसा की आप सभी जानते हैं कि मात्र 60 करोड़ रूपये के बजट से बनने वाली गदर 2 का क्लैश अक्षय कुमार की फिल्म ओह माई गॉड 2 से हुआ था। इस फिल्म ने 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज होकर 40 करोड़ रूपये की ऐतिहासिक ओपनिंग ली थी।
कैसे छूती गई एक के बाद एक आंकड़ा
ऑडियंस की तरफ से मिलने वाले काफी शानदार रिव्युज की वजह से इस फिल्म के अपने दूसरे और तीसरे दिन के कलेक्शन में भी बिग जम्प देखने को मिली और इस फिल्म में अपने तीन ही दिनों में ऑल ओवर इंडिया नेट बॉक्स ऑफिस पर 135 करोड़ रूपये की हिस्टोरिकल कमाई की तो वहीं अपने चौथे पांचवें दिन के कलेक्शन भी इस फिल्म के हिस्टोरिकल रहे अपने चौथे दिन 39 करोड़ रूपये की कमाई के साथ ही ये फिल्म 170 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी थी।
जबकि अपने पांचवें दिन 55 करोड़ रूपये की हिस्टोरिकल कमाई करके ये 200 करोड़ रूपये के क्लब में भी शामिल हो चुकी थी। गदर 2 ने अपने फर्स्ट वीक में काफी स्ट्रॉंगहोल्ड किया अपने छठे दिन भी इस फिल्म के कलेक्शंस 32 करोड़ रूपये के रहे तो वहीं अपने 7वें दिन इस फिल्म ने 23 करोड़ रूपये कमाए। ऐसे में इस फिल्म का अपने फर्स्ट वीक का ही ऑल ओवर इंडिया से नेट कलेक्शन 284 करोड़ रूपये के आंकड़े को टच करने में कामयाब रहा।
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म लगभग 370 करोड़ रूपये कमा चुकी थी। अपने आठ ही दिनों में 200, 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली ये फिल्म सुपरस्टार सनी देओल केरल के पहले बेस्ट ग्रोसर बनी थी। जिससे की वर्ल्डवाइड ऑफिस पर ये फिल्म 485 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी होगी। आज के ऐडवान्स के साथ ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रूपये क्लब में शामिल होने वाली बॉलीवुड इतिहास की सबसे फास्ट फ़िल्म बनने वाली हैं।
60 करोड़ के बजट वाली फिल्म छू सकती है 500 करोड़ का आंकड़ा
ये फिल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक 500 करोड़ रूपये के प्रेस्टिजस क्लब में आज शामिल हो सकती है। इंडियन सिनेमा के बहुत द बिगेस्ट ब्लॉकबस्टर बन चुकी होगी। जिसका बजट मात्र 60 करोड़ का है।