INDURAJ NARWAL

Kangana Ranaut के ‘थप्पड़कांड’ पर इदुंराज नरवाल ने कहा- बहन कुलविंदर कौर का गुस्सा जायज

Bollywood Special News बॉलीवुड मनोरंजन

बीजेपी सांसद Kangana Ranaut के साथ CISF की जवान कुलविंदर कौर द्वारा थपड मारने के मामले में कांग्रेस से बरोदा विधायक इंदुराज नरवाल ने कुलविंदर कौर के कंगना के थप्पड़ मारे जाने का समर्थन किया है। इंदुराज नरवाल ने कहा की बीजेपी नेत्री ने किसान आंदोलन के दौरान जो भाषा किसानों को लेकर बोली थी उसको लेकर बहन कुलविंदर कौर का गुस्सा जायज है।

बीजेपी सांसद कंगना रनौत के साथ CISF की जवान कुलविंदर कौर द्वारा किसानों पर टिप्पणी किए जाने पर चंडीगढ़ एयर पोर्ट पर थप्पड़ मार दिया था जिसके समर्थन में अब किसान और दूसरी राजनीतिक पार्टियां खड़ी दिखाई दे रही है। कांग्रेस के बरोदा विधायक इंदुराज नरवाल ने कुलविंदर कौर के कंगना के थप्पड़ मारे जाने का समर्थन किया है।

इंदुराज नरवाल ने कहा की बीजेपी नेत्री ने किसान आंदोलन के दौरान जो भाषा किसानों को लेकर की थी उसको लेकर बहन कुलविंदर कौर का गुस्सा जायज है क्योंकि जिस प्रकार से कंगना रनौत ने जो किसानों को बुरा भला कहा किसानों को पाकिस्तानी खालिस्तानी और पैसे लेकर धरने पर बैठे हुई है महिलाओं पर इस प्रकार की टिप्पणियां की थी बहन की मां भी उस समय किसान आंदोलन में धरने में बैठी हुई थी इसी बात का गुस्सा उसके अंदर था। किसानों के बारे में जो कंगना रनौत ने बोला उसको लेकर उसका गुस्सा जायज था लेकिन जो तरीका था वह ठीक नही था।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें