बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने सात जन्मों के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया है। उदयपुर के लीला पैलेस में हुई शादी की पहली तस्वीरों का इंतजार हर कोई दिल थाम कर रहा था। शादी के बाद परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की पहली तस्वीर सामने आ गई है।
ये तस्वीर 24 सिंतबर की शाम हुए रिसेप्शन की है जिसे परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। कैप्शन में बताया है कि ये तस्वीर रिसेप्शन की है. शादी के बाद इस कपल की पहली झलक मिलते ही ये तस्वीर वायरल हो गई है।
शादी के बाद मिस्टर और मिसेज चड्ढा की पहली तस्वीर आई सामने
मिस्टर और मिसेज चड्ढा इस तस्वीर में बेहद खूबसूरत नज़र आ रहे हैं। मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ी और पिंक साड़ी में परिणीति नई नवेली दुल्हन की तरह खूब जंच रही हैं। तो वहीं ब्लैक सूट में राघव चड्ढा भी डैशिंग लग रहे हैं।
देखिए शादी की खूबसूरत तस्वीरें

ये तस्वीर 24 सिंतबर की शाम हुए रिसेप्शन की है जिसे परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के फैन पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। कैप्शन में बताया है कि ये तस्वीर रिसेप्शन की है. शादी के बाद इस कपल की पहली झलक मिलते ही ये तस्वीर वायरल हो गई है।

आपको बता दें कि रविवार को शादी उदयपुर के लीला पैलेस में हुई। 22 सितंबर को शादी की रस्में महेंदी सेरेमनी के साथ शुरु हुईं। 23 सितंबर को हल्दी और सूफी नाइट में जमकर धमाल हुआ।

सिंगर नवराज हंस संगीत सेरेमनी में पहुंचे और उन्होंने ही इसकी पहली झलक भी सोशल मीडिया पर दिखाई। हालांकि इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करने के कुछ देर बाद ही उन्होंने उसे डिलीट कर दिया। इस बीच चंद मिनटों में ये तस्वीर वायरल हो गई।

जानकारी के लिए बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई 13 मई को दिल्ली के कपुरथला हाउस में हुई थी। इस इंगेजमेंट में दोनों के करीबी लोग मौजूद थे।