पलवल जिले के गांव घुघेरा में तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार तीन महिलाओं की मौत हो गई, 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक और घायल गांव कालियाका के रहने वाले हैं। ऑटो सवार परिवार के लोग गांव चिरवाड़ी में बुजुर्ग महिला के निधन पर शोक व्यक्त कर अपने गांव वापस लौट रहे थे और घुघेरा के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गए। अभी तक मामले में कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है।
हथीन गेट चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह के अनुसार, उन्हें सूचना मिली कि गांव घुघेरा के पास कार की टक्कर से ऑटो में सवार कई सवारियां घायल हो गई हैं। वे तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में तीन महिलाओं को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि 12 की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें अन्य अस्पतालों के लिए रेफर कर दिया गया।
हादसे में ये हुए घायल
पुलिस के अनुसार, हादसे में ऑटो सवार गुलकंदी, रामवती, और कैलाशी की मौत हो गई हैं, जबकि अंगूरी, गीता, राजबाला, पुष्पा, बबिता, हेमा, सविता, ललिता, राकेश, अजय, वीरेंद्र और प्रवेश घायल हो गए। हथीन गेट चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह के अनुसार, कार ने ऑटो में पीछे से टक्कर मारी है। कार चालक मौके से फरार हो गया। चालक की पहचान की जा रही है। पुलिस आरपी की तलाश में जुटी है।