CBI team

Delhi में सरकार बदलते ही बड़ा एक्शन, CBI टीम ने परिवहन विभाग के 6 अधिकारियों को किया गिरफ्तार

दिल्ली देश बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

आम आदमी पार्टी की हार के बाद सीबीआई ने Delhi में बड़ा एक्शन लिया है. केंद्रीय जांच ब्यूरो ने भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के मामले में दिल्ली परिवहन विभाग के छह अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. 

यह राजधानी में पहली बड़ी कार्रवाई है, जो आम आदमी पार्टी के बाद केंद्रीय एजेंसी ने की है. दरअसल एजेंसी को परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं. शिकायतों की जांच के बाद भ्रष्टाचार के सबूत मिले, जिसके बाद दिल्ली से लेकर गुरुग्राम बॉर्डर इलाके में घूस लेने वाले दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग में काम करने वाले छह अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है. 

बता दें कि दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे, जिनमें आम आदमी पार्टी को बुरी हार का सामना करना पड़ा. जहां AAP को केवल 22 सीटों पर ही जीत मिली, वहीं बीजेपी 48 सीटें जीतकर 27 साल बाद दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है, जबकि कांग्रेस का प्रदर्शन पिछले दो चुनावों की ही तरह रहा. वह दिल्ली की 70 में से एक भी सीट नहीं जीत पाई, हालांकि उसके वोट शेयर में मामूली सुधार हुआ है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें