Child death

Panipat में दर्दनाक हादसा, 2 साल की मासूम को कार ने कुचला, मौत

हरियाणा पानीपत

हरियाणा के Panipat में शनिवार को सेक्टर-25 स्थित इंडो फार्म वाली गली में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। महज 2 साल की मासूम बच्ची खेलते-खेलते सड़क पर आ गई, जहां एक कार ने उसे बेरहमी से कुचल दिया। हादसे के बाद बच्ची अचेत होकर जमीन पर गिर गई।

मौके पर बढ़ती भीड़ को देख ड्राइवर बच्ची को तुरंत उसकी मां के साथ सिविल अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन वहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ड्राइवर अस्पताल में ही कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। जैसे ही खबर फैली, परिवार के लोगों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

अन्य खबरें