आज आटा रोड पेट्रोल पंप के पास श्री गोपाल जी का मंदिर और गुरुकुल निर्माण कार्य की नींव रखी गई। भूमि पूजन का पावन कार्य श्री गोपाल जी महाराज वृंदावन वाले के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस धार्मिक अनुष्ठान में क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित हस्तियां उपस्थित रहीं।

इस पावन अवसर पर सुरेंद्र करहाना (वकील ), सुरेश स्वामी (वकील ), सतीश कुमार, रामपाल शर्मा , रमेश शर्मा , दीपक त्यागी , सुनील देशवाल , राज सिंह , सुमित सरपंच , सोनू कुमार , कटार सिंह , राम रतन , कृष्ण कुमार , रामकरण , सत्यपाल त्यागी , पवन त्यागी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

इस मंदिर और गुरुकुल के निर्माण से क्षेत्र में धार्मिक और शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय लोगों ने इस ऐतिहासिक क्षण को एक नई शुरुआत करार दिया।

यह नया तीर्थ स्थल क्षेत्र के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। यह मंदिर और गुरुकुल आने वाली पीढ़ियों के लिए आध्यात्मिक ज्ञान और संस्कृति के संवर्धन का केंद्र बनेगा।