फ िर हथकड़ी लगाकर किया डिपोर्ट 116 भारतीयों को जबरन लौटाया तीसरा बैच आज पहुंचेगा 2

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा: श्रद्धालुओं से भरी टैम्पो ट्रेवलर खड़ी बस से टकराई, चार की मौत, 19 घायल

देश

Purvanchal Expressway Accident:पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रविवार तड़के भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 श्रद्धालु घायल हो गए। महाराष्ट्र से अयोध्या जा रही एक तेज रफ्तार टैम्पो ट्रेवलर सड़क किनारे खड़ी बस में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैम्पो ट्रेवलर के परखच्चे उड़ गए। मृतकों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं।

हादसे के बाद मची चीख-पुकार

घटना के तुरंत बाद एक्सप्रेसवे चीख-पुकार से गूंज उठा। स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया। लोनीकटरा पुलिस के अलावा एसपी दिनेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे। घायलों को लखनऊ के गोसाईगंज सीएचसी और गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।

मृतकों की पहचान, घायलों का इलाज जारी

मृतकों की पहचान महाराष्ट्र के नांदेड़ निवासी दीपक, सुनील और अनसूइया के रूप में हुई है। हादसा इतना भयावह था कि शवों को निकालने में घंटों का वक्त लगा।

Whatsapp Channel Join

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह!

प्राथमिक जांच में पता चला है कि टैम्पो ट्रेवलर की गति अत्यधिक तेज थी और संभवतः ड्राइवर को आगे खड़ी बस समय रहते नहीं दिखी। आशंका जताई जा रही है कि ड्राइवर को झपकी आ गई होगी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

परिजनों में मचा कोहराम, मुआवजे की घोषणा

हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों और घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच गए। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया है। वहीं, दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटाकर यातायात बहाल कराया गया। इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।