हरियाणा के कुरुक्षेत्र पिहोवा के रहने वाले संटी का परिवार उसे 8 साल बाद घर लौटते देखने के लिए उत्साहित था, मगर अब 24 फरवरी को उसका शव घर पहुंचा है। पुर्तगाल में बस चुके संटी की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई, जिससे उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
संटी, जो पुर्तगाल से ऑस्ट्रिया शॉपिंग करने गया था, 21-22 जनवरी की रात अपने भाई बंटी से फोन पर बात कर रहा था। अचानक उसकी आवाज बंद हो गई, हाथ-पैर सुन्न हो गए और एक चीख के बाद सबकुछ शांत हो गया। बंटी ने घबराकर 23 बार कॉल किए, मगर कोई जवाब नहीं मिला। दोस्तों को भेजकर जब जांच कराई गई, तो संटी अपने कमरे में मृत पाया गया।

कर्ज लेकर भेजा था, कर्ज लेकर शव मंगवाया
संटी को विदेश भेजने के लिए परिवार ने कर्ज लिया था, और अब उसी कर्ज के सहारे उसका शव भारत मंगवाना पड़ा। परिवार ने सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई, मगर कोई सहायता नहीं मिली। रिश्तेदारों और परिचितों से उधार लेकर आखिरकार उसका शव भारत लाया जा रहा है।
शादी के सपने चकनाचूर
परिवार ने संटी की शादी के लिए लड़की भी देख रखी थी और 21 फरवरी को देखने जाने का प्लान था, मगर उससे पहले ही मौत ने उसे छीन लिया। संटी की कमाई से ही परिवार का पालन-पोषण होता था, अब परिवार के आगे एक अंधकारमय भविष्य खड़ा है।