हिमाचल में बर्फबारी

हरियाणा में बारिश और हिमाचल में बर्फबारी का अलर्ट

देश हरियाणा
  • पश्चिमी विक्षोभ के असर से देशभर में मौसम बदला, बारिश और ठंडी हवाओं का दौर
  • उत्तर भारत के कई इलाकों में बर्फबारी, बारिश और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं
  • मौसम विभाग ने हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और यूपी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया

India Rainfall Alert: हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के कई क्षेत्रों में बारिश जारी है। गुरूवार दिनभर बादल छाए रहे, हल्की हवाएं चलती रहीं और बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विभाग ने कल और परसों भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हरियाणा और आसपास के इलाकों में गुरूवार दिन भर हल्की बारिश होने से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग विभाग ने बताया कि अंबाला और पंचकूला सहित हरियाणा के कुछ हिस्सों तथा पंजाब के अमृतसर, लुधियाना, पटियाला और पठानकोट में भी बारिश हुई। वहीं आज और कल भी बारिश की संभावना है। जबकि पहाड़ों में बर्फ गिरने से शीतलहर बढ़ी है।

download 6 2

देशभर में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। चढ़ता पारा थम गया है और चिलचिलाती धूप बादलों में छिप गई है। हवाओं में ठंडक आ गई है, जिससे मौसम खुशनुमा हो गया है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो रही है। यह विक्षोभ ईरान-इराक से उठा था और अब भारत-पाकिस्तान सीमा तक सक्रिय हो चुका है।

मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में विक्षोभ का खासा असर देखने को मिल रहा है। ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है, जबकि निचले हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है। अगले कुछ दिनों तक यह स्थिति बनी रहने की संभावना है। हिमाचल के कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी करते हुए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Whatsapp Channel Join

किन राज्यों में बारिश और अलर्ट?

मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की संभावना है। साथ ही बिहार और नॉर्थ ईस्ट के कई हिस्सों में गरज-तड़प के साथ बारिश हो सकती है। अगले 24-48 घंटों में उत्तर-पूर्वी राज्यों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।

अंडमान-निकोबार, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 2 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है, जिससे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल में और अधिक बारिश और बर्फबारी हो सकती है।