भारत नेपाल और पाकिस् तान में भूकपं के झटके

भारत, नेपाल और पाकिस्‍तान में भूकपं के झटके

उत्तर प्रदेश देश
  • नेपाल में 6.1 और 5.5 तीव्रता के दो भूकंप के झटके महसूस किए गए
  • बिहार, पश्चिम बंगाल और पाकिस्तान में भी कंपन, लोगों में दहशत
  • फिलहाल किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं, भूकंप की गहराई 10 किमी दर्ज

Seismic Activity in South Asia: आधी रात नेपाल, भारत और बिहार में शुक्रवार तड़के भूकंप के जोरदार झटकों से लोगों की नींद खुल गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता क्रमशः 6.1 और 5.5 मापी गई। पहला झटका नेपाल के बागमती प्रांत में रात 2:36 बजे महसूस किया गया, जो बिहार के मुजफ्फरपुर से लगभग 189 किलोमीटर दूर था। इसके कुछ देर बाद ही दूसरा झटका काठमांडु के पास आया।

an earthquake hit parts of nepal on friday 273007743

भूकंप के झटकों का असर भारत और पाकिस्तान तक महसूस किया गया। बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा और पूर्णिया में भी धरती हिलने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भी कंपन दर्ज किया गया। पाकिस्तान के कई हिस्सों में भी भूकंप महसूस किया गया, हालांकि किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।

भूकंप की गहराई लगभग 10 किलोमीटर थी, जो इसे उथला बनाता है। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के अनुसार, यह तीव्रता मामूली संरचनात्मक क्षति पहुंचा सकती है, लेकिन नेपाल और भारत में अब तक किसी गंभीर नुकसान की सूचना नहीं मिली है। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Whatsapp Channel Join