Haryana में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव(assembly election) होने वाले हैं और सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं। आम आदमी पार्टी(AAP) ने फैसला किया है कि वे प्रदेश की सभी 90 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं(not form alliance with Congress) करेंगे। अगले तीन महीने तक हर बूथ को मजबूत बनाने और बूथ योद्धाओं को तैयार करने पर जोर दिया जाएगा। पार्टी लोकसभा स्तरीय रैलियों का आयोजन भी करेगी। इन रैलियों में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
बता दें कि वीरवार को आम आदमी पार्टी के हरियाणा स्तर के नेताओं की राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप सिंह ने बैठक ली। जिसके पश्चात जानकारी देते हुए आप नेता सुशील गुप्ता(Sushil Gupta) ने बताया कि बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर गहन से चर्चा की गई हैं। लोकसभा के अनुसार रैलियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के नेताओं द्वारा भी भाग लिया जाएगा। वहीं जिला स्तर पर पार्टी नेताओं द्वारा बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लोगों से जनसंवाद करते हुए दिल्ली एवं पंजाब की सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है और उनकी समस्याओं को सुनकर उन पर भी चर्चा की जा रही है कि समस्याओं पर काबू कैसे पाया जाएगा।
![AAP will contest the assembly elections - 2](https://citytehelka.in/wp-content/uploads/2024/07/03_07_2024-anurag_tanda_23751736-1024x576.webp)
सुशील गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर फैसला लिया गया है कि हमें विधानसभा चुनाव की सभी सीटों पर तैयारी करनी हैं। वहीं जनता को जानकारी दी जा रही है कि हमें हरियाणा को कैसे बदलना होगा। यहां न बिजली फ्री, दवाईयां फ्री दी जा रही है और न ही बच्चों की शिक्षा पर कोई उचित ध्यान दिया जा रहा हैं। जिसे जनता भी बखूबी समझ रही हैं और आने वाले चुनाव में जनता भी बदलाव चाहती हैं।
![AAP will contest the assembly elections -3](https://citytehelka.in/wp-content/uploads/2024/07/Screenshot-3690.jpeg)