kala jathedi

LIVE : मां के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ काला जठेड़ी, भारी पुलिस बल के बीच दी मुखाग्नि

बड़ी ख़बर सोनीपत

LIVE : कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी आज अपनी मां के अंतिम संस्कार में जठेड़ी गांव पहुंचा। तिहाड़ जेल की बस में उसे भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जठेड़ी गांव लाया गया। जठेड़ी को पहले उसके घर ले जाया गया और फिर श्मशान घाट, जहां लोगों की भारी भीड़ थी। वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद था। जठेड़ी ने अपनी मां कमला देवी को मुखाग्नि दी।

मिली जानकारी के अनुसार बीमारी के चलते काला जठेड़ी की मां ने धोखे से दवाई समझकर कीटनाशक दवा खा ली। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां इलाज के दौरान काला जठेड़ी की मां कमला देवी ने दम तोड़ दिया।

Screenshot 466
KALA JATHEDI

काला जठेड़ी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। पिछले दिनों वो अपनी शादी के लिए जेल से बाहर आया था। कोर्ट ने 11 बजे से लेकर 5 बजे तक की इजाजत दी है। संदीप उर्फ काला जठेड़ी अपनी मां की अंतिम यात्रा में शामिल होंगे। बता दें कि गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी दिल्ली पुलिस व हरियाणा पुलिस की मौजूदगी में गांव जठेड़ी पहुंचेगा। जिसके बाद अपनी मां की अंतिम यात्रा में शामिल होगा।

अन्य खबरें