हरियाणा BJP में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के खिलाफ विवाद उत्पन्न हो गया है। गंगवा को नलवा की जगह बरवाला से टिकट मिलने की संभावना पर बीजेपी के जिला सचिव महंत महामंडलेश्वर दर्शन गिरी ने पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली को सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा भेज दिया है। रणबीर गंगवा ने पिछला चुनाव हिसार की नलवा सीट से लड़ा था, लेकिन इस बार वहां से भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई के करीबी रणधीर पनिहार दावेदार हैं। इसी वजह से गंगवा ने हिसार की बरवाला सीट से दावेदारी की है।
इस जानकारी के सामने आते ही बरवाला के भाजपा पार्षद और स्थानीय नेता रणबीर गंगवा को टिकट देने का विरोध कर रहे हैं। उनकी मांग है कि बरवाला से एक स्थानीय चेहरा चुनावी मैदान में उतरे। एक सप्ताह पहले स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा पदाधिकारियों को एक पत्र लिखा था जिसमें गंगवा के खिलाफ विरोध जताया गया था।
वायरल ऑडियो का विवाद
इस बीच, एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है जिसमें रणबीर गंगवा की आवाज बताई जा रही है। ऑडियो में डिप्टी स्पीकर के बारे में अनाप-शनाप बातें की गई हैं। महंत दर्शन गिरी का कहना है कि यह आवाज रणबीर गंगवा की है। हालांकि, गंगवा ने इस ऑडियो को अपनी आवाज मानने से इनकार किया है और कहा है कि पार्टी जहां से आदेश देगी, वहीं से चुनाव लड़ेंगे।