Bolero car collided with a truck parked

Bolero Car ने सड़क किनारे खड़े Truck को मारी टक्कर, 2 युवकों की हुई मौत

बड़ी ख़बर जींद

Jind में रविवार को सड़क किनारे खड़े(parked on the roadside) ट्रक(Truck) में एक बोलेरो गाड़ी(Bolero Car) घुस गई, गाड़ी में तीन युवक सवार थे। जिसमें से 2 युवकों की मौत(2 youths died) हो गई। वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि हादसा गोहाना रोड पर मालसरी खेड़ा के पास हुआ। वही मौजूद लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी।

बता दें कि जिन युवकों की मौत हुई है, उनमें एक की आयु 19 वर्ष व दूसरे की आयु 25 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिए। मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वे दोनों अपने घर के इकलौते चिराग थे। पुलिस के अनुसार तीनों ने जम्मू-कटरा नेशनल हाईवे पर मिट्टी भरत का टेंडर लिया हुआ था। वही वे तीनों बोलरो गाड़ी में साइट देखने के लिए गए हुए थे।

Bolero car collided with a truck parked - 2

वहां से वापसी के दौरान मालसरी खेड़ा के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में उनकी बोलेरो गाड़ी घुस गई। इसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने घायलों को उपचार के लिए पास के अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक का उपचार चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें