Haryana विधानसभा के बजट सत्र का आज पांचवां दिन था, जिसमें CM नायब सिंह सैनी गवर्नर के अभिभाषण पर जवाब दे रहे थे। इस दौरान सीएम ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि उनकी सरकार ने हरियाणा के युवाओं को बिना पर्ची और खर्ची के 26,000 नौकरियां दी हैं।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज विधानसभा में CET परीक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी। सीएम ने बताया कि विपक्ष के विधायकों ने CET को लेकर कई बातें उठाई थीं, लेकिन उनकी सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
उन्होंने कहा, “कुछ उम्मीदवार हमसे मिले थे और उन्होंने सुझाव दिया कि परीक्षा में कुछ बदलाव किए जाएं। हमने उन सुझावों को सुना और कुछ महत्वपूर्ण परिवर्तन भी किए। अब एक पद के लिए चार उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा, जो पहले नहीं था।”
सीएम ने आगे कहा, “मैं आपको बताना चाहता हूं कि मई में CET का एग्जाम करवा दिया जाएगा।”
हुड्डा पर तंज, विपक्षी विधायकों का हंगामा
इस बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अन्य विपक्षी विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। सीएम सैनी ने हुड्डा को ‘दादा’ कहते हुए कहा, “आपने बहुत कुछ कहा है, लेकिन मैंने तो अभी शुरुआत ही की है।” सीएम के इस बयान के बाद सभी विपक्षी विधायक सीटों से खड़े हो गए और वॉकआउट की धमकी दी, जिससे कांग्रेस ने सदन से बाहर निकलने का निर्णय लिया।
सीएम सैनी ने कहा, “जो लोग आज उठकर चले गए हैं, वे सुनने का साहस भी नहीं रखते। उनका यही हाल रहा तो आगामी चुनावों में इनका सूपड़ा साफ हो जाएगा।”
नौकरियों को लेकर विपक्ष पर कसा तंज
सीएम ने आगे कहा, “आज प्रदेश का युवा इनके बहकावे में नहीं आएगा। चुनाव में हुड्डा साहब ने दो लाख नौकरियों का वादा किया था, लेकिन चुनाव के दौरान इनके उम्मीदवार कहते थे कि 50 वोट दो, एक नौकरी देंगे। ये लोग चुनाव से पहले ही नौकरियों का सौदा कर चुके थे।”
CET परीक्षा को लेकर सीएम का ऐलान
सीएम ने CET परीक्षा को लेकर विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि “हमने CET परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कुछ उम्मीदवारों के सुझाव पर इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। अब मई में CET का एग्जाम आयोजित किया जाएगा।”
विरोधी विधायकों और मंत्री के बीच तीखी बहस
इससे पहले, कांग्रेस विधायक मामन खान ने नूंह के चार गांवों के पास बनी एक फैक्ट्री से आने वाली बदबू की समस्या उठाई। इस पर मंत्री राव नरबीर ने कहा, “यह फैक्ट्री आपकी सरकार ने शुरू की थी, अब आप विरोध कर रहे हैं।”
स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने बताया कि मां किरण चौधरी की तबियत खराब होने के कारण उनकी मंत्री बेटी श्रुति चौधरी सदन में नहीं आ पाई हैं।
खिलाड़ियों को मिले नकद पुरस्कार
कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट द्वारा खिलाड़ियों के नकद पुरस्कार का मामला उठाने पर खेल मंत्री गौरव गौतम ने जवाब दिया। उन्होंने बताया कि 2018 से अब तक सरकार ने 9000 से ज्यादा खिलाड़ियों को 400 करोड़ रुपए से अधिक का नकद पुरस्कार दिया है। बाकी बचे खिलाड़ियों को जल्द ही उनके पुरस्कार मिल जाएंगे।
सीएम का विदेश में युवाओं को भेजने का ऐलान
सीएम सैनी ने बताया कि उनकी सरकार ने विदेश सहयोग विभाग का गठन किया है। इसके तहत अब तक 500 युवाओं को विदेश भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि युवाओं का हवाई टिकट सरकार ने अपने खर्चे पर दिया और जल्द ही इसके विज्ञापन भी जारी किए जाएंगे।
बजट सत्र में उठा मंत्री और विधायकों के बीच विवाद
बजट सत्र के पहले तीन दिनों में सदन में खूब हंगामा हुआ। कांग्रेस के सवालों पर मंत्रियों से टकराव हुआ, वहीं भाजपा के विधायक भी अपनी ही सरकार के मंत्रियों से भिड़े।
सीएम सैनी का आगामी बजट ऐलान
सोमवार (17 मार्च) को सीएम नायब सैनी बतौर वित्तमंत्री अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगे।