CM नायब सैनी Yamunanagar की जगाधरी विधानसभा स्थित छछरौली अनाज मंडी में जन आशीर्वाद रैली के तहत जनता के बीच पहुंचे। इस दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने भाजपा द्वारा किए गए सभी कार्यों की गिनती कराई। वहीं रैली के जरिए सीएम सैनी ने हुड्डा ‘पिता-पुत्र’ को जमकर राजनीतिक प्रहार करते हुए लपेट ला। वहीं उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा की ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ पदयात्रा पर भी कटाक्ष कर डाला।
हुड्डा की ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ पदयात्रा पर भी कटाक्ष
CM नायब सैनी ने हरियाणा में भाजपा शासन के 10 साल के कार्यकाल में जो काम किए गए हैं। उन सब कामों का लेखा-जोखा जनता के बीच रखा। सीएम के पूरे भाषण में हुड्डा ‘पिता-पुत्र’ उनके निशाने पर रहे। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा भाजपा से 10 साल का हिसाब मांग रहे हैं। लेकिन हम भूपेंद्र हुड्डा को बताना चाहते हैं की जनता को हम हर साल हिसाब देते हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भूपेंद्र हुड्डा तगड़ा प्रहार करते हुए कहा कि “यह बताएं कि 10 साल में क्या 17000 करोड़ रुपये आपने खर्च किए हैं। आप हमसे हिसाब मांग रहे हैं पहले अपना हिसाब दीजिए”। मुख्यमंत्री ने शैलजा और रणदीप सुरजेवाला के सहारे कांग्रेस की भीतरी गुटबाजी से चल रहे कलह पर भी हुड्डा ‘पिता-पुत्र’ जमकर लताड़ा। उन्होंने कहा कि “शैलजा सुरजेवाला और भूपेंद्र हुड्डा में बांटने और खाने की लड़ाई है। भूपेंद्र हुड्डा खुद खा जाता है और खुद ही जीम लेते है”
एक तरह से देखा जाए तो यमुनानगर की जगाधरी विधानसभा की छछरौली नई अनाज मंडी में आयोजित इस रैली के जरिए CM नायब सैनी ने कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर की ताकत को बढ़ाने का काम किया है।