मुपमुपमुप

Panipat में दोस्तों के साथ यमुना में नहाने गए 3 युवक डूबे, 4 दिन बाद मिला शव बरामद

हरियाणा पानीपत हरियाणा की बड़ी खबर

Panipat के सनौली गांवमें में 6 दोस्त गत स्वतंत्रता दिवस पर यमुना में नहाने गए थे। हालांकि 6 में से 3 अचानक से यमुना में डूब गए।इस घटना के बाद अन्य दोस्तों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद आनन-फानन में तुरंत गोताखोरों की टीम को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया। टीम ने बिना देरी करते हुए बोट की मदद से नदी में तलाशी अभियान शुरू किया।जिसके बाद टीम ने रविवार को एक शव वहीं बीते शनिवार को दो युवकों के शव बरामद किए गए थे।

अन्य की लाश को पुलिस समझ बैठी लापता युवक

घटना के चौथे दिन, यानी आज सुमित उर्फ सुंदेसी पुत्र अजमेर का शव का 4 किलोमीटर दूर से बरामद किया गया। हालांकि इससे पहले गोताखोरों की टीम ने यमुना पुल से करीब 8 किमी की दूरी पर गांव गोयला के साथ यूपी के इस्सोपुर टील के पास भी एक व्यक्ति का शव बरामद किया था। हालांकि पुलिस और गोताखोरों ने समझा कि यह 15 अगस्त को डूबे तीन दोस्तों में से सुमित पुत्र सुरेंद्र निवासी खोतपुरा का शव है। गोताखोरों ने यमुना से बरामद किये गये दोनों शवों को पोस्टमार्टम करने के लिये यूपी के शामली अस्पताल के शवगृह में भेज दिया। मगर बाद में जब परिजनों को मृतक का शव दिखाया गया, तो उन्होंने शव देखकर कहा कि यह सुमित का शव नहीं है। इसके बाद पुलिस ने 4 अगस्त को डूबे बोधु के परिजनों को पानीपत से बुलाया और परिजनों ने शव की पहचान बोधु के रूप में की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *