Convocation parade ceremony celebrated

Haryana पुलिस अकादमी मधुबन में मनाया दीक्षांत परेड समारोह, DGP ने विदेश में बैठे Gangster को दी चेतावनी

बड़ी ख़बर करनाल

Haryana पुलिस अकादमी मधुबन(Police Academy Madhuban) में रविवार को दीक्षांत परेड(Convocation parade ceremony) का आयोजन हुआ, जिसमें 988 नए सिपाही कर्तव्यनिष्ठा की शपथ लेकर जनसेवा के लिए समर्पित हुए। हरियाणा पुलिस के महानिदेशक(DGP) शत्रुजीत कपूर ने रेक्ट बैच संख्या 90 की दीक्षांत परेड की सलामी ली। उन्होंने नए सिपाहियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे प्रत्येक नागरिक के साथ सहानुभूति और समझदारी से पेश आएं, क्योंकि पुलिस समाज में कानून और व्यवस्था का चेहरा होती है।

डीजीपी कपूर ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान हरियाणा पुलिस ने कानून और व्यवस्था को पूरी तरह बनाए रखा था। उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनावों में भी पुलिस पूरी प्लानिंग और मेहनत के साथ शांति पूर्ण चुनाव सुनिश्चित करेगी। कांवड़ यात्रा को लेकर भी डीजीपी कपूर ने जानकारी दी कि हरियाणा पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। शिविरों और यात्रा मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है और अन्य राज्यों की पुलिस के साथ भी तालमेल बिठाया जा रहा है।

Convocation parade ceremony celebrated - 2

डीजीपी कपूर ने विदेश में बैठे गैंगस्टरों को चेतावनी(DGP warns gangster) देते हुए कहा कि जो लोग विदेश से हरियाणा में शांति भंग करने का प्रयास करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि हरियाणा पुलिस ऐसे लोगों को गलत साबित करेगी जो सोचते हैं कि वे विदेश में बैठकर हरियाणा की अमन-शांति को भंग कर सकते हैं।

Convocation parade ceremony celebrated - 3

988 सिपाहियों की शपथ

दीक्षांत परेड में शामिल 988 सिपाही कर्तव्यनिष्ठा की शपथ लेकर जनसेवा को समर्पित हुए। इनमें से 896 सिपाहियों का प्रशिक्षण हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन में और 92 सिपाहियों का प्रशिक्षण आरटीसी, नेवल में 11 सितम्बर 2023 को शुरू हुआ था। इनमें 207 स्नातकोत्तर, 32 व्यवसायिक स्नातकोत्तर, 552 स्नातक, 125 व्यवसायिक स्नातक और 72 बारहवीं पास हैं। मुख्य अतिथि ने दीक्षांत परेड के लिए आयोजकों को बधाई दी और प्रशिक्षण में श्रेष्ठ रहे सिपाही आशीष, अमन और रोहित को सम्मानित किया।

Convocation parade ceremony celebrated - 4

प्रशिक्षण के लिए आधुनिक सुविधाएं

मुख्य अतिथि शत्रुजीत कपूर ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस बल में शामिल होना केवल एक पेशा नहीं है, बल्कि यह ईमानदारी, साहस और करूणा के साथ सेवा करने का एक आह्वान है। उन्होंने कहा कि सरकार और पुलिस मुख्यालय पुलिस को अपग्रेड करने और पुलिसकर्मियों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशिक्षण के लिए योग्य प्रशिक्षक उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा पुलिस के सभी प्रशिक्षण केन्द्रों में नियुक्त प्रशिक्षक कर्मियों को मूल वेतन का 20 प्रतिशत प्रशिक्षण भत्ता सरकार द्वारा मंजूर किया जा चुका है।

पुलिसकर्मियों के लिए विभिन्न भत्ते

उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा पुलिसकर्मियों के वर्दी भत्ता, राशन भत्ता, शहीदों के परिजनों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि को तीन गुणा करने, आश्रित महिला को वित्तीय सहायता प्रदान करने, वर्ष 2019 से अब तक 281 आश्रितों को एक्स ग्रेशिया के तहत नौकरी प्रदान करने, पुलिसकर्मियों को मोबाइल भत्ता प्रदान करने और यात्रा भत्ता मासिक अवधि को 10 से 20 दिन करने के लिए आभार व्यक्त किया।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *