Haryana में दीपेंद्र हुड्डा(Deepender Hooda) हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा(Haryana Maange Hisaab Padyatra) कर रहे हैं। यमुनानगर में भी दीपेंद्र हुड्डा(Deepender Hooda) की इस यात्रा को काफी समर्थन मिला। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर(surrounded Kanwarpal Gurjar) के सवालों ने न सिर्फ जवाब दिए उल्टे उनसे ही सवाल पूछे। उन्होने कहा कि कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर(surrounded Kanwarpal Gurjar) बताएं कि अवैध खनन को लेकर पूरे देश में यमुनानगर का नाम क्यों खराब हुआ। उन्होने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के दौरे पर भी कटाक्ष किया।
हरियाणा में विधानसभा चुनाव(Assembly elections) का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। कांग्रेस हरियाणा मांगे हिसाब मुहिम के जरिए लोगों से सीधा संवाद कर रही है। रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने करनाल के बाद यमुनानगर में हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा की..उनकी इस पदयात्रा को काफी समर्थन मिला और वर्करों के साथ-साथ नेता भी काफी उत्साहित नजर आए। ये पदयात्रा यमुनानगर सिविल अस्पताल से शुरू होकर फव्वारा चौक पर खत्म हुई। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कंवरपाल गुर्जर ने उस चैलेंज को जवाब दिए है, जिसमें कंवरपाल गुर्जर ने कहा था कि कांग्रेस यमुनानगर में 5 काम गिनवाए हम उन्हें 25 काम गिनवाएंगे।

इस पर दीपेंद्र हुड्डा ने कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर को जमकर घेरा। उन्होने कहा कि कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ये बताए कि अवैध खनन में यमुनानगर का नाम पूरे देश में क्यों खराब हुआ। उन्होने कहा कि बीजेपी रेलवे लाइन तो बिछा नहीं पाई, लेकिन खनन जोन में अवैध खनन की लाइन जरूर बिछा दी। दीपेंद्र हुड्डा यहीं नहीं रूके उन्होने कहा कि जिले में प्लाईवुड इंडस्ट्री को बीजेपी ने पिछले 10 साल में खत्म कर दिया, जिसकी कसूरवार सिर्फ और सिर्फ बीजेपी है। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के दौरे पर सियासी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब चुनाव आते हैं, तो केंद्रीय नेता यहां पहुंचते हैं, इससे पहले कोई जनता की सुध नहीं लेता।
