Screenshot 3292

हरियाणा की 102 खाप पंचायतों ने केंद्र सरकार को दिया 9 जनवरी तक का अल्टीमेटम

बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा हिसार

हरियाणा की 102 खाप पंचायतों ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर 9 जनवरी तक आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल से बातचीत नहीं की गई, तो मुजफ्फरनगर में देश की सभी खापों की महापंचायत बुलाई जाएगी। इस महापंचायत में कड़े फैसले लिए जाएंगे।

हिसार के बास गांव में आयोजित 5 घंटे लंबी महापंचायत में खाप प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि वे तब तक किसान आंदोलन का समर्थन नहीं करेंगे जब तक किसानों का एकजुट होना सुनिश्चित नहीं हो जाता। खापों ने कहा कि यदि संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा एकता के लिए बैठक बुलाते हैं, तो खापों की 18 सदस्यीय कमेटी सबको एक मंच पर लाने के लिए काम करेगी।

Screenshot 3296

पंजाब से हरियाणा तक आंदोलन की गूंज

इससे पहले शंभू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान मजदूर मोर्चा के सयोंजक सरवण सिंह पंधेर ने अपने भाषण में कहा, “हमने पंजाब में आंदोलन शुरू किया, वहां माहौल बना। अब हरियाणा में भी किसानों को एकजुट करने का प्रयास हो रहा है।” उन्होंने जोर दिया कि आंदोलन तभी सफल होगा जब सभी किसान संगठनों और खापों के बीच सामंजस्य होगा।

बजरंग पूनिया ने साधा सरकार पर निशाना

बजरंग पूनिया ने कहा, “सरकार किसानों को विभाजित करने की कोशिश कर रही है। हमें एकजुट रहना होगा, वरना सरकार हमें सड़कों पर घसीटती रहेगी।” उन्होंने किसानों से अपील की कि आपसी मतभेद भूलकर आंदोलन को ताकत दें।

Screenshot 20241229 144906 YouTube

खाप पंचायत का बड़ा फैसला

दहिया खाप के प्रधान जयपाल दहिया ने बताया, “11 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है, जो किसान संगठनों और खापों के हित में निर्णय लेगी। इस महापंचायत का एजेंडा सभी संगठनों को एक मंच पर लाना है।”

मंच पर मचा हंगामा

महापंचायत के दौरान एक व्यक्ति मंच पर चढ़कर बोलने की जिद पर अड़ गया, जिससे वहां हंगामा हो गया। हालांकि, नेताओं ने स्थिति को संभाल लिया।

Screenshot 3297

आंदोलन की नई रणनीति पर विचार

किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने बताया कि आंदोलन को नई दिशा देने के लिए अब तक 14 बैठकें हो चुकी हैं। उन्होंने कहा, “दिल्ली आंदोलन को खत्म नहीं, बल्कि स्थगित किया गया था। अगर सरकार ने मांगें नहीं मानीं तो आंदोलन दोबारा शुरू होगा।”

अन्य खबरें