ARREST

Panipat में रेलवे स्टेशन पर 90 लाख की नकदी व गहनों के साथ युवक गिरफ्तार, ज्वेलर्स से होगी पूछताछ

CRIME पानीपत हरियाणा

Panipat रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा मामला सामने आया, जहां रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने एक युवक को 24 लाख कैश और 66 लाख के गहनों के साथ पकड़ा। इस मामले में अब आयकर विभाग गहन जांच कर रहा है। पकड़े गए युवक की पहचान तहसील कैंप निवासी कृष्ण कुमार के रूप में हुई है।

जांच के घेरे में आए 10-12 ज्वेलर्स

कृष्ण कुमार ने पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली और पानीपत के ज्वेलर्स के बीच कड़ी का काम करता है। उसने आयकर विभाग के सामने 10 से 12 ज्वेलर्स के नाम भी उजागर किए हैं, जिनसे कैश और गहने लेकर वह दिल्ली जा रहा था। अब इन सभी ज्वेलर्स से भी पूछताछ की जाएगी।

कैसे पकड़ा गया युवक?

RPF सब-इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि मंगलवार दोपहर गश्त के दौरान एक युवक को रेलवे लाइन पार करते हुए देखा गया। जब उसे रुकने का इशारा किया गया, तो वह भागने लगा। शक होने पर टीम ने उसे पकड़ा और तलाशी ली। उसके बैग से 24 लाख 10 हजार रुपए नकद और 66 लाख के सोने-चांदी के आभूषण बरामद हुए।

Whatsapp Channel Join

दिल्ली-पानीपत के बीच चल रहा था लेन-देन

पूछताछ में कृष्ण कुमार ने बताया कि वह इंसार बाजार स्थित ‘कृष्णा-कृष्णा ज्वेलर्स’ के लिए काम करता है और दिल्ली व पानीपत के ज्वेलर्स के बीच कैश व गहनों की डिलीवरी करता है।

आयकर विभाग ने शुरू की जांच

रेलवे सुरक्षा बल ने युवक को आयकर विभाग के हवाले कर दिया है। विभाग अब यह जांच कर रहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में कैश और गहनों की लेन-देन किस मकसद से हो रही थी और क्या इसमें कोई कर चोरी का मामला जुड़ा है।

जल्द होगी बड़े खुलासों की उम्मीद

आयकर विभाग द्वारा 10 से 12 ज्वेलर्स से पूछताछ के बाद इस मामले में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और आयकर विभाग दोनों सतर्कता से जांच कर रहे हैं।

अन्य खबरें