हरियाणा में महिला पुलिसकर्मियों द्वारा लगाए गए यौन शोषण के गंभीर आरोपों में फंसे एक IPS अधिकारी के मामले में जांच पूरी हो चुकी है। SIT ने अपनी रिपोर्ट डीजीपी शत्रुजीत कपूर को सौंप दी है। इसी बीच आज पंचकुला में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने IG रैंक से ऊपर के अफसरों को एक अहम बैठक के लिए तलब किया है। बैठक में हरियाणा के डीजीपी भी मौजूद रहेंगे।
महिला आयोग को SIT रिपोर्ट नहीं मिलने पर नाराजगी
हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने SIT रिपोर्ट नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि महिला आयोग को भी यह रिपोर्ट मिलनी चाहिए थी, मगर अब तक उन्हें कुछ नहीं सौंपा गया। रेणु भाटिया ने पहले भी पुलिस अधिकारियों पर IPS को बचाने का आरोप लगाया था।
झूठे आरोप या साजिश?
इस पूरे मामले में IPS अधिकारी ने भी सफाई दी है। उनका कहना है कि जिस चिट्ठी के आधार पर ये आरोप लगाए जा रहे हैं, उस पर जिन महिला पुलिसकर्मियों के नाम हैं, वे सभी इससे इंकार कर रही हैं। IPS अधिकारी ने खुद मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की थी।
तीन स्तरों पर हो रही थी जांच
मामले की जांच तीन स्तरों पर हो रही थी। फतेहाबाद की महिला IPS अधिकारी आस्था मोदी, ADGP ममता सिंह और हिसार एसपी के नेतृत्व में SIT गठित की गई थी। महिला आयोग की ओर से भी इस मामले की गहन जांच जारी थी।
मुख्यमंत्री की बैठक पर सबकी नजरें
पंचकुला में होने वाली इस उच्चस्तरीय बैठक पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। इसमें महिला पुलिसकर्मियों की ओर से लगाए गए आरोपों, SIT रिपोर्ट और आगे की कार्रवाई पर चर्चा की जाएगी।
यू-ट्यूबर के खिलाफ भी मामला दर्ज
इस मामले में एक चिट्ठी वायरल करने के आरोप में एक यू-ट्यूबर के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। हालांकि पुलिस अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे हिरासत में ले लिया जाएगा।
महिला पुलिसकर्मियों ने CM को लिखी थी चिट्ठी
यह मामला तब सामने आया, जब 7 महिला पुलिसकर्मियों ने 26 अक्टूबर 2024 को मुख्यमंत्री को एक चिट्ठी लिखी। इसमें आरोप लगाया गया कि IPS अधिकारी ने शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला और ऐसा न करने पर वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (ACR) खराब करने की धमकी दी।