Doctors on strike

Doctors on strike, मरीजों का हाल बेहाल, दो SMO की खींचतान, CMO का फूंका पुतला, उठे सवाल

बड़ी ख़बर सोनीपत

सोनीपत के खरखोदा उपमंडल में स्थित नागरिक अस्पताल विवाद का केंद्र बन गया है। पिछले कई दिनों से दो एसएमओ और नर्स का विवाद इस कदर बढ़(tussle between two SMO) चला है कि मरीज का इलाज प्रभावित(patients in a bad condition) हो गया है और लगातार नागरिक अस्पताल में धरना प्रदर्शन चल रहा है। चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी धरना(Doctors on strike) स्थल पर जूटे और प्रदर्शन करते हुए खरखौदा शहर के थाना कलां चौक पर सोनीपत सीएमओ जयकिशोर, आशा सहरावत एसएमओ और स्टाफ नर्स राजेश का पुतला फूंका(effigy of CMO burnt) गया हैं। जिसके बाद अपनी मांगो को लेकर एसडीएम खरखौदा श्वेता सुहाग(SDM Kharkhauda Shweta Suhag) को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।

बता दें कि सोनीपत का आकार खुदा हॉस्पिटल विवाद का केंद्र बन गया है और हालात यह है कि प्रतिदिन मरीज अपने इलाज करवाये बिना ही घर वापस जाने के लिए मजबूर है। बीते कई दिनों से खरखौदा अस्पताल के कर्मचारी एसएमओ खरखौदा आशा सहरावत और स्टाफ नर्स राजेश को खरखोदा नागरिक अस्पताल से बदलने की मांग करते हुए धरने पर बैठे हुए हैं। कई जिम्मेदार लोग मसले को हल करने को लेकर प्रयास कर चुके हैं, लेकिन हल नहीं हो पा रहा है। वही सोनीपत सीएमओ जय किशोर, डिप्टी सीएमओ गीता दहिया भी इसी मामले को सुलझाने को लेकर अस्पताल में पहुंचे थे, लेकिन बात नही बनी।

Doctors on strike - 2

मामले में सोमवार को खरखौदा के सरकारी अस्पताल में धरना दे रहे स्वास्थ्य कर्मियों के धरने की अगुवाई करते हुए खरखौदा एसएमओ डॉ सत्यपाल ने बताया कि एकत्रित होकर एसएमओ डॉ. आशा सहरावत व स्टाफ नर्स के खिलाफ एक ज्ञापन एसडीएम खरखौदा को सौंपा गया हैं। खरखौदा के सरकारी अस्पताल से सोनीपत सीएमओ जय किशोर, खरखौदा एसएमओ आशा सहरावत एवं स्टाफ नर्स राजेश की शव यात्रा निकालते हुए थाना कलां चौक पर नारेबाजी एवं प्रदर्शन करते हुए तीनों का पुतला दहन किया। वहीं इसी दौरान नवीन जयहिंद भी मौके पर पहुंचे और उनका समर्थन किया।

Doctors on strike - 3

इंडिपेंडेंट कमेटी करेगी जांच : एसडीएम

वही खरखौदा एसडीएम श्वेता सुहाग ने बताया कि उनके पास मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन आया है। इस बारे में इंडिपेंडेंट कमेटी बना कर जांच करवाई जाएगी। और उच्च अधिकारियों को भी मामले से अवगत करवाया जाएगा।

Doctors on strike - 4

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *