School operator in Sonipat became victim of online fraud, lakhs of rupees were swindled

Sonipat में स्कूल संचालक हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार, लाखों रुपये हुए हड़प

सोनीपत

Sonipat में खरखौदा क्षेत्र के एक स्कूल संचालक सत्यदेव पाराशर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए हैं। उन्हें एक ग्रुप में भेजे गए मैसेज पर विश्वास करना महंगा पड़ा, जिसके बाद ठगों ने उनके बैंक खातों से कुल 3,33,321 रुपये निकाल लिए।

सत्यदेव पाराशर खांडा गांव के शंभू दयाल शिक्षा सदन स्कूल के प्राचार्य और रिढाऊ गांव के संत हरिदास शिक्षा सदन स्कूल के प्रबंधक हैं। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा से जुड़ी ड्यूटी की सूचना देने के लिए बने ग्रुप में एक शिक्षक ने पीएम योजना के नाम से लिंक भेजा था। लिंक खोलकर जानकारी भरने के कुछ ही घंटों बाद बैंक से फोन आया कि उनके खातों से बड़ी रकम निकाली गई है।

बैंक अधिकारियों ने इसे ठगी का मामला बताते हुए उनके दोनों खातों को सील कर दिया। इसके बाद प्राचार्य ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, और पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Whatsapp Channel Join

Read More News…..