Hisar में कांग्रेस(Congress) का धन्यवादी सम्मेलन आयोजित हुआ, जहां गुटबाजी(Factionalism) खुलकर सामने आई। इस सम्मेलन में कांग्रेस के बड़े नेता गायब थे। कुमारी सैलजा और चौधरी बीरेंद्र सिंह जैसे SRK गुट के नेता ना खुद आए, ना उनके समर्थक। वहीं रणदीप सुरजेवाला के समर्थक भी कार्यक्रम से दूर रहे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा(Hooda) भाजपा-जेजेपी(BJP-JJP) को कोसते हुए नजर आए।
हिसार की अनाजमंडी में हुए सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा(Hooda) ने भाजपा और JJP पर निशाना साधा। हुड्डा ने कहा कि 2019 विधानसभा चुनाव में BJP ने ’75 पार’ का नारा दिया, JJP ने ‘यमुना पार’ का नारा दिया और बाद में दोनों बन गए यार। हुड्डा ने कहा कि जिस तरह लोकसभा चुनाव में भाजपा और अन्य दलों का हश्र हुआ, वैसे ही विधानसभा चुनाव में भी सबक सिखाना है। हुड्डा ने कहा कि हिसार की सातों विधानसभा सीटों से कांग्रेस के विधायक चुनने हैं, तभी हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने किसानों, बेरोजगारों, खिलाड़ियों और विकास के मुद्दों पर सरकार को घेरा। उदयभान ने कहा कि इन मुद्दों का हल कांग्रेस सरकार ही कर सकती है।
उन्होंने बताया कि 2014 में हरियाणा सभी मामलों में नंबर एक था, लेकिन आज बेरोजगारी, महंगाई और अपराध में नंबर एक है। कौशल रोजगार निगम ठेकेदारी का अड्डा बन गया है, दो महीने की वेतन रिश्वत के तौर पर ली जाती है, और एक साल की नौकरी के बाद निकाल दिया जाता है। युवाओं के साथ यह धोखा है। अग्निवीर योजना में भी युवाओं के साथ मजाक किया गया है। हरियाणा में 10 साल से एक यूनिट बिजली भी पैदा नहीं हुई है। सरकार कोई नया प्लांट नहीं लगा पाई है। मेट्रो, रेलवे लाइन और यूनिवर्सिटी नहीं बनाई और जो नेशनल हाईवे हमने मंजूर किए थे, वे ही बन पाए हैं। इसके बावजूद भाजपा ने कर्ज बढ़ा दिया है।
भूपेंद्र हुड्डा की घोषणाएं
सम्मेलन में भूपेंद्र हुड्डा ने कई घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर सभी बुजुर्गों को 6 हजार पेंशन दी जाएगी। 300 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाएगी। गैस सिलेंडर 500 रुपए का मिलेगा। इसके अलावा, एमएसपी की लड़ाई के लिए संघर्ष जारी रहेगा। कौशल विकास निगम के कारण 2 लाख पक्की नौकरी खाली है। कांग्रेस की सरकार बनने पर 2 लाख बच्चों को नौकरी दी जाएगी। 100-100 गज के प्लाट और 2 कमरों का मकान, ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करना, परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी और मेरी फसल मेरी पहचान ब्योरा को खत्म करना भी शामिल है।
उदयभान का चुनावी संदेश
उदयभान ने सम्मेलन में कहा कि हिसार में 33 प्रतिशत मार्जिन से जीत हासिल की गई है, जो देश में सबसे अधिक है। आने वाले तीन महीनों में चुनाव हैं और इस गति को और बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव तय करेगा कि सत्ता किसके हाथ में जाएगी। उदयभान ने किसान आंदोलन, किसानों की समस्याएं, महिला पहलवानों का उत्पीड़न, हरियाणा में अपराध और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को उठाया। उन्होंने कहा कि लोकसभा की तरह विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस की टिकट जो भी लेकर आए, उसे जिताने का काम करें। हर विधानसभा में 25 कैंडिडेट टिकट मांग रहे हैं, मगर किसी एक को टिकट मिलेगी। लेकिन सरकार बनने पर उनका भी ध्यान रखा जाएगा, जिन्हें टिकट नहीं मिली। उदयभान ने कहा कि वोट काटू आए तो उसकी जमानत जब्त करने का काम करें।