accident

Haryana का परिवार राजस्थान जाते समय हादसे का शिकार, 6 की मौत, Truck ने मारी टक्कर

बड़ी ख़बर हरियाणा

Haryana के सिरसा जिले के डबवाली ब्लॉक(Dabwali block) के एक परिवार की कार राजस्थान के सालासर धाम(Salasar Dham Rajasthan) जाते समय ट्रक से टकरा(Truck hit a car) गई, जिसमें 6 लोगों की मौत(6 people died) हो गई। यह दर्दनाक हादसा राजस्थान के महाजन के पास हुआ।

जानकारी अनुसार परिवार की एक सदस्य नीतू ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 7 बजे उनके सास-ससुर, दो देवर और दो ननद सालासर धाम के लिए रवाना हुए थे। रात करीब 10 बजे राजस्थान के महाजन थाना पुलिस ने जैतपुर टोल प्लाजा के पास भारतमाला सड़क पर कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना दी। पुलिस ने बताया कि कार में सवार 6 लोगों में से पांच की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्ची को पल्लू अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया। कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे।

Haryana family met with an accident - 2

परिवार का मुखिया शिव कुमार (55 वर्षीय) ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता था। उसकी पत्नी आरती (50 वर्षीय) लोगों के घरों में झाड़ू-पोछा लगाने का काम करती थी। शिव कुमार और आरती के बेटा नीरज कुमार (23 वर्षीय) पंजाब अड्डे के चौधरी देवीलाल पार्क के सामने एक मेडिकल स्टोर चलाते थे। उनकी बेटी सुनैना (24 वर्षीय) बठिंडा में प्राइवेट नौकरी करती थी। शिव कुमार और आरती की बेटी भूमि (17 वर्षीय) डबवाली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही थी। उनका बेटा डुग्गू (12 वर्षीय) अरोड़ावंश स्कूल में पांचवी कक्षा का विद्यार्थी था।

Whatsapp Channel Join

40 वर्षों से डबवाली में रह रहा था परिवार

नीरज गुप्ता उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के नवाबगंज गांव का रहने वाला था, डबवाली में पिछले 40 वर्षों से रह रहा था। उन्होंने किलियावाली एरिया के डिस्पोजल कॉलोनी में अपना मकान बनाया था। उस मकान में नीरज गुप्ता अपने संयुक्त परिवार के साथ रहते थे। करीब एक साल पहले नीरज के बड़े भाई अनिल गुप्ता की भी एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। अनिल की मौत के बाद परिवार की जिम्मेदारी नीरज के कंधों पर आ गई थी। नीरज गुप्ता अविवाहित थे और अपने भाई के चार बच्चों का पालन-पोषण भी वही कर रहे थे।

अब घर में बचा भाई का परिवार

हादसे में नीरज गुप्ता के पूरे परिवार की मौत हो गई। अब घर में केवल नीरज की विधवा भाभी और तीन भतीजे-भतीजी रह गए हैं। इस दुखद घटना ने परिवार और समाज को गहरा आघात पहुंचाया है। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान शिव कुमार, आरती, नीरज कुमार, सुनैना, भूमि और डुग्गू के रूप में हुई है।

अन्य खबरें