Jhajjar MLA surrounded Kiran

Jhajjar विधायक ने किरण चौधरी को घेरा, बोलें हुड्डा से पहले दे अपना हिसाब, BJP नेता अहंकार के घोड़े पर सवार

बड़ी ख़बर झज्जर

कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स(MLA Kuldeep Vats) झज्जर(Jhajjar) की अनाज मंडी में स्थित अपने कार्यालय पर पहुंचे, जहां उन्होंने बादली विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनीं और उन्हें समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर कुलदीप वत्स ने बीजेपी(BJP) पर भी निशाना साधा और किरण चौधरी(Kiran Chaudhary) को घेरा।

कुलदीप वत्स ने हरियाणा के वित्त मंत्री जेपी दलाल द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ दिए गए बयान का जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी के नेता अहंकार के घोड़े पर सवार हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा की जनता ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को करारा जवाब दिया था, जहां 48 विधानसभा सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था। वत्स ने कहा कि बीजेपी ने मोदी के नाम पर, जाति और धर्म के आधार पर चुनाव लड़ा था।

Jhajjar MLA surrounded Kiran - 2

कुलदीप वत्स ने जेपी दलाल को चुनौती दी कि वे अपनी सीट से जीतकर दिखाएं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता बीजेपी को जवाब देगी और हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी। वत्स ने आरोप लगाया कि बीजेपी के नेता किसानों के मुद्दों को लेकर भी अहंकार दिखा रहे हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव में जनता इसका सही जवाब देगी।

किरण चौधरी पर पलटवार

कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने भाजपा नेता किरण चौधरी के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें चौधरी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा को सबसे भ्रष्ट नेता बताया था। वत्स ने कहा कि किरण चौधरी ने कांग्रेस पार्टी के साथ गद्दारी की है। उन्होंने कहा कि यदि किरण चौधरी में खुद कमी नहीं होती, तो उनकी ऐसी हालत नहीं होती। वत्स ने कहा कि किरण चौधरी भी 10 साल तक मंत्री रही हैं और अगर वे हुड्डा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही हैं, तो पहले उन्हें खुद का हिसाब देना चाहिए।

Jhajjar MLA surrounded Kiran - 3

हिसाब देने की चुनौती

कुलदीप वत्स ने किरण चौधरी को चुनौती दी कि वे हरियाणा की जनता को बताएं कि उन्होंने 10 साल में जनता को कितना लूटा। वत्स ने कहा कि किरण चौधरी खुद 10 साल मंत्री रही हैं और उन्हें पहले अपना हिसाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो हाल अन्य नेताओं का हुआ है, उससे भी बुरा हाल किरण चौधरी का होगा।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *