Kala Khairampuria

Hisar में रिमांड पर राज से पर्दा उठा रहा काला खैरमपुरिया, Honeytrap में फंसा कर हुआ अमन हत्याकांड

बड़ी ख़बर हरियाणा

Hisar : हरियाणा और दिल्ली में हत्या, हत्या का प्रयास, और फायरिंग कर फिरौती मांगने वाला अपराधी राकेश उर्फ काला खैरमपुरिया(Kala Khairampuria) इन दिनों स्पेशल टास्क फोर्स(STF) की रिमांड पर है। रिमांड के दौरान उसने कई अपराधों के राज खोले हैं, जो STF की जांच के दायरे में हैं। वहीं रिमांड पर बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हो रहे है, जिसमें अमन हत्याकांड(Aman murder case) भी हनीट्रेप(honeytrap) में फंसा कर होने का खुलासा हुआ हैं।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक काला खैरमपुरिया ने दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित बर्गर किंग आउटलेट पर अमन जून नामक शख्स की हत्या का भी खुलासा किया है। पूछताछ में उसने बताया कि उस वक्त अमन जून के साथ मीनू नाम की एक लड़की भी मौजूद थी, जो काला खैरमपुरिया के संपर्क में थी। अमन जून, जो झज्जर का निवासी था कि 18 जून को राजौरी गार्डन में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने ली थी और उसने काला खैरमपुरिया को भी टैग किया था। हत्या से पहले बर्गर किंग पर अमन जून के साथ एक लड़की भी आई थी, लेकिन फायरिंग के बाद वह फरार हो गई।

Kala Khairampuria - 2

क्राइम ब्रांच अब मीनू की तलाश में जुटी है और काला खैरमपुरिया के हरियाणा में रिमांड खत्म होने के बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। अमन जून की हत्या में शामिल तीन शूटरों को 4 दिन पहले दिल्ली पुलिस और STF ने सोनीपत में एनकाउंटर में मार गिराया था। जानकारी के मुताबिक यह हत्या रंजिश का नतीजा थी। हिमांशु भाऊ ने भी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि यह हत्या शक्ति दादा की हत्या का बदला है।

Whatsapp Channel Join

शक्ति दादा की हत्या का बदला

शक्ति दादा, जो झज्जर जिले का निवासी था, दिल्ली के नामी गैंगस्टर नीरज बवाना का रिश्तेदार था। करीब डेढ़ साल पहले झज्जर में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गैंगवार के चलते हुई इस हत्या में नीरज बवाना गैंग को शक था कि अमन जून ने शक्ति दादा की मुखबिरी की थी। नीरज बवाना फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है और विदेश में बैठे हिमांशु भाऊ और काला खैरमपुरिया के जरिए हरियाणा और दिल्ली में वारदातें करा रहा था। पुलिस इन तीनों गैंगों के गठजोड़ की जांच कर रही है।

Kala Khairampuria - 3

काला खैरमपुरिया का फर्जी पासपोर्ट

हिसार जिले के राकेश उर्फ काला खैरमपुरिया पर 15 से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, फिरौती, लूट आदि शामिल हैं। 2023 में काला खैरमपुरिया ने गुरुग्राम के भोंडसी इलाके में फर्जी पासपोर्ट बनवाया और राहुल नाम का इस्तेमाल किया। फर्जी पासपोर्ट के जरिए वह UAE, आर्मेनिया और फिर थाईलैंड भाग गया।

गुरुग्राम पुलिस ने 3 जुलाई को फर्जी पासपोर्ट का पता चलते ही केस दर्ज किया और पासपोर्ट के नंबर से उसकी ट्रैवलिंग हिस्ट्री खंगाली। पुलिस को पता चला कि वह थाईलैंड में है, जिसके बाद गृह मंत्रालय ने उसका रेड कार्नर नोटिस जारी कराया और पासपोर्ट रद्द कराया। बाद में उसे दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया।

kala kharampur - 4

काला खैरमपुरिया रिमांड

फिलहाल काला खैरमपुरिया को हिसार STF ने 6 दिन के रिमांड पर लिया है। उसने हिसार में इनेलो नेता रामभगत गुप्ता के बेटे के शोरूम पर फायरिंग कर 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। इसके अलावा भी उसके खिलाफ कई केस दर्ज हैं। हिसार STF के बाद गुरुग्राम STF भी उसे रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।

काला खैरमपुरिया के खुलासों और उसकी रिमांड के दौरान हो रही पूछताछ से पुलिस को उम्मीद है कि वे कई अन्य संगीन मामलों का भी पर्दाफाश कर सकेंगे। STF की टीम हर जानकारी की बारीकी से जांच कर रही है और काला खैरमपुरिया के संपर्कों और अपराधियों के गठजोड़ को तोड़ने की कोशिश में जुटी है।

अन्य खबरें