CHOUTALA e1727669136685

OM PRAKASH CHOUTALA  ने कलायत हलके में रोड शो कर रामपाल माजरा के लिए मांगे वोट

राजनीति कैथल विधानसभा चुनाव हरियाणा

कैथल। पूर्व मुख्यमंत्री OM PRAKASH CHOUTALA ने रविवार को पूरे कलायत हलका में ROAD SHOW निकालकर रामपाल माजरा के लिए वोट मांगे। इस दौरान लोगों ने चौटाला का जबर्दस्त स्वागत किया।

इनेलो नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चौ ओम प्रकाश चौटा OM PRAKASH CHOUTALA ला ने कलायत हलके के करीब एक दर्जन गांवों में ROAD SHOW निकाला। इस दौरान उनका अभूतपूर्व स्वागत हुआ खासतौर पर बुजुर्गों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया।

उन्होंने OM PRAKASH CHOUTALA के राज को याद करते हुए कहा कि जो आप सुनवाई करते थे, वह आज नहीं होती। ओमप्रकाश चौटाला ने उन्हें हौंसला देते हुए  कहा कि अब मेरे आए की लाज राख लियो, यहां से मेरा चेला रामपाल चुनाव लड़ रहा है।

CHOUTALA ने कहा कि इनेलो की सरकार बनने पर हर तरह की समस्या का समाधान किया जाएगा। चौ. देवी लाल ने जो बुढ़ापा पेंशन शुरू की थी, उसे तीन हजार से बढ़ाकर 7500 किया जाएगा।

महिलाओं को फ्री में सिलेंडर व 1100 रुपये रसोई खर्च के लिए, चौधरी देवीलाल आवास योजना के तहत गरीबों को सौ-सौ गज के प्लाट व पक्के मकान, सफाई कर्मचारी व आंगनबाड़ी वर्कर को पक्का किया जाएगा।

मनरेगा मजदूरों को पूरा साल काम देने के साथ-साथ प्रतिदिन छह सौ रुपये मजदूरी दी जाएगी।  जनता आज पोर्टल से परेशान है। सरकार   आने पर पोर्टल बंद किए जाएंगे। राशन कार्ड के माध्यम से सुविधाएं दी जाएंगी। साथ ही महिलाओं के लिए गांवों में सत्संग भवन बनाए जाएंगे।

युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।  जो युवा बेरोजगार रह जाएंगे, उन्हें 21 हजार रुपये का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। ओमप्रकाश चौटाला का गांव दर गांव पहुंंचने पर लोगों ने जोरदार स्वागत किया।

 OM PRAKASH CHOUTALA ने चुनावी रथ से ही लोगों को संबोधित किया और चश्मे के सामने का बटन दबाकर वोट की अपील की। गांवों में बुजुर्गों ने चश्मे दिखाकर उन्हें वोट डालने का आश्वासन दिया। साथ ही रामपाल माजरा को जीत का आशीर्वाद दे दिया।

कलायत हलका पूर्व मुख्यमंत्री OM PRAKASH CHOUTALA का समर्थक रहा है। इसी कारण लंबे समय बाद गांव दर गांव जब OM PRAKASH CHOUTALA पहुंचे तो लोगों ने उनका जबरदस्त स्वागत व अभिनंदन किया। गांवों में चौटाला को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को देखकर स्पष्ट था कि पूर्व सीएम का आज भी पूरा जलवा बरकरार है। उनके समर्थक उन्हें सत्ता में देखना चाहते हैं।

रामपाल माजरा जीत की ओर अग्रसर- OM PRAKASH CHOUTALA की भावुक अपील से कलायत हलका में माजरा के पक्ष में मजबूत माहौल बनता दिखा और माजरा एक तरह से जीत की ओर अग्रसर हो चले हैं। पूर्व सीएम का आशीर्वाद मिलने से माजरा भी गदगद नजर आए और कहा कि OM PRAKASH CHOUTALA के शिष्य रहे हैं।

आजाद प्रत्याशी के घर पहुंचें चौटाला व माजरा, चुनाव में माजरा को समर्थन का ऐलान-कलायत हलका से आजाद  चुनाव लड़ रहे आजाद प्रत्याशी सेलेंद्र राणा को मनाने के लिए पूर्व सीएम OM PRAKASH CHOUTALA व इनेलो-बसपा प्रत्याशी रामपाल माजरा उन्हें मनाने के लिए उनके घर पहुंच गए। काफी देर चली बातचीत के बाद सेलेंद्र राणा ने रामपाल माजरा को अपने समर्थन का ऐलान किया और कहा कि वे अपने समर्थकों सहित रामपाल की जीत के लिए काम करेंगे।

सुबह नौ बजे शुरू हुआ रोड शो-ओमप्रकाश चौटाला का रोड शो सुबह नौ बजे शुरू हो गया। सुबह से ही लोगों की भीड़ उन्हें देखने के लिए सडक़ों पर खड़़ी थी। सबसे पहले गांव शिमला में उनका जोरदार स्वागत हुआ। यहां से भारी संख्या में वाहनों के काफिले के साथ OM PRAKASH CHOUTALA व इनेलो-बसपा प्रत्याशी रामपाल माजरा रोड शो करते हुए गांव चौशाला, मटौर, बालू, कसान, देवबन, तितरम, प्यौदा, चंदाना, कैलरम, कलायत, खेड़ी लांबा व कुराड़ में पहुंचें। जगह-जगह जलपान कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों ने इन नेताओं का स्वागत किया और माजरा को अधिक से अधिक वोट देकर जितवाने का संकल्प लिया।

अन्य खबरें

अन्य खबरें