Large scale transfer of SP-DSP

Haryana में बड़े स्तर पर SP-DSP के तबादले, 27 आईपीएस, 23 एचपीएस अधिकारियों की लिस्ट जारी

बड़ी ख़बर हरियाणा

Haryana सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। नायब सैनी के नेतृत्व वाली सरकार ने आईपीएस और एचपीएस(SP-DSP) अधिकारियों की ट्रासफर और पोस्टिंग की लिस्ट जारी की है। गृह विभाग से जारी इस लिस्ट में 27 आईपीएस व 23 एसपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है।

अब देखने की बात ये है कि इस समय में क्या प्रशासनिक अधिकारियों के फेरबदल का भाजपा सरकार के लिए ठीक होगा। क्योंकि 3-4 माह में विधानसभा चुनाव का आयोजन किया जाने वाला है। वहीं विपक्ष पार्टियों द्वारा भाजपा पर आरोप पर आरोप लगाए जा रहे है कि हरियाणा प्रदेश जंगलराज बन चुका है, जहां जनता की अपेक्षा पार्टी नेताओं को सुरक्षा प्रदान की जा रही हैं।

Large scale transfer of SP-DSP - 2
22 06 08939209611
Large scale transfer of SP-DSP - 4
Large scale transfer of SP-DSP - 5
Large scale transfer of SP-DSP - 6

अन्य खबरें