CCFHCGH

Haryana: भर्ती रिजल्ट चुनाव के बाद- HSSC चेयरमैन, 14 हजार का रिटन व स्क्रीनिंग टेस्ट बाकी

हरियाणा जरुरत की खबर हरियाणा की बड़ी खबर

Haryana में भर्तियों के रिजल्ट का इंतजार कर रहे युवाओं को बड़ा झटका लगा है।दरअसल चुनाव आयोग ने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) को सभी रिजल्ट चुनाव के बाद ही जारी करने के लिए लेटर भेजा है। इसकी जानकारी शनिवार को HSSC चेयरमैन हिम्मत सिंह ने प्रेसवार्ता कर साझा की।

चेयरमैन बोले कि जिन एग्जाम का शेड्यूल आ चुका है वह उसी हिसाब से होंगे। ग्रुप-56, 57, 1, 2 और हरियाणा पुलिस का रिजल्ट इलेक्शन से पहले नहीं आ सकता है। इलेक्शन कमीशन ने साफ-साफ मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि ग्रुप D की 2600 पोस्ट्स का रिजल्ट भी विधानसभा इलेक्शन के बाद ही जारी होगा।आगे बोलते हुए उन्होंने ने कहा कि 24 हजार पदों के लिए परीक्षा हो चुकी है। वहीं 12 से 14 हजार पोस्ट्स का लिखित व स्क्रीनिंग टेस्ट अभी बाकी है। जबकि 12 हजार पदों का रिजल्ट जारी कर चुके हैं। उन्होंने, हिदायत देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों पर छात्र ध्यान ना दें। CET अक्टूबर 24 से दिसंबर 24 के बीच करा लिया जाएगा। HSSC से जुड़े कोर्ट में करीब 2800 केस लंबित हैं।

VHVVH

गत अगस्त को जारी किया था नोटिफिकेशन

HSSC ने 16 अगस्त को पुलिस कॉन्स्टेबल के 5600 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती का ऐलान किया था। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए 10 सितंबर से आवेदन शुरू होने थे जो 24 सितंबर 2024 तक जारी रहने वाले थे। इसके साथ ही शिक्षकों की दो श्रेणी (टीजीटी और पीटीआई) के 76 पदों के संबंध में भी इसी दिन एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था।

भर्ती के परिणामों पर आयोग की रोक

समान अवसर बनाए रखने, साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए कि किसी को कोई अनुचित लाभ न मिले, इसे देखते हुए ECI ने HSSC और HPSC को निर्देश दिया कि इन भर्तियों के परिणामों की घोषणा विधानसभा चुनाव पूरे होने तक न की जाए।’

कांग्रेस ने भर्तियों पर खड़े किए थे सवाल

16 अगस्त को ही चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ था और HSSC ने भर्तियों का ऐलान भी इसी दिन किया था इसलिए कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने इसकी शिकायत ECI से की। कांग्रेस ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया था। जिसके बाद आयोग ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी। राज्य सरकार द्वारा दिए गए तथ्यों की जांच के बाद पाया गया की भर्ती प्रक्रिया में आदर्श आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है। जांच में आयोग ने ये भी पाया की भर्ती प्रक्रिया चुनाव की घोषणा से पहले शुरू की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *