Haryana में जेजेपी(JJP) के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला(Digvijay) ने जानकारी दी है कि इनसो(INSO) का 22वां स्थापना दिवस 5 अगस्त को सिरसा में मनाया जाएगा। कार्यक्रम चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी(CDLU) में आयोजित होगा। इस अवसर पर जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला संबोधित करेंगे।
बता दें कि दिग्विजय चौटाला ने यह जानकारी मंगलवार सुबह अपने निवास स्थान पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। दिग्विजय चौटाला ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के 50 हजार नौकरियां देने के बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी गैर जिम्मेदाराना बातें करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम में बीजेपी नेता अपने चहेतों को एडजस्ट कर रहे हैं। जिन परिवारों की सालाना आय 7 से 8 लाख रुपए है, उनके युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है, जबकि असल में जरूरतमंद बेरोजगार युवाओं को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है।

दिग्विजय चौटाला ने यह भी कहा कि जब से नई सरकार बनी है, तब से हरियाणा प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत बिगड़ गई है। हर रोज प्रदेश में हत्या, लूटपाट और रेप जैसी घटनाएं हो रही हैं। नई सरकार का पुलिस और प्रशासन पर कोई कंट्रोल नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि जेजेपी विधानसभा चुनाव में युवाओं को मौका देगी। इनेलो (इंडियन नेशनल लोक दल) के स्थापना दिवस समारोह में गठबंधन को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है। जेजेपी समान विचारधारा वाली किसी भी पार्टी से गठबंधन करने पर विचार कर सकती है।

किसानों के संवैधानिक अधिकारों को दबाना
किसानों के अधिकारों पर बात करते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि सरकार किसानों के संवैधानिक अधिकारों को दबाना चाहती है। बीजेपी लगातार किसानों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। छात्रसंघ के चुनाव पर चर्चा करते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि बीजेपी हरियाणा में छात्रसंघ के सीधे चुनाव कराने से डरती है, क्योंकि बीजेपी का छात्र संगठन ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) हरियाणा में प्रभावशाली नहीं है। बीजेपी को पता है कि अगर वह सीधे चुनाव कराएगी तो उसे हार का सामना करना पड़ेगा।