Obscene photos and videos were sent to a girl

Panipat में युवती को Insta पर भेजी गईं अश्लील फोटो और वीडियो, आरोपी गिरफ्तार

बड़ी ख़बर पानीपत

Panipat की एक कॉलोनी की रहने वाली एक युवती के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम(Insta) पर एक शर्मनाक घटना घटी। नदीन खान नाम के व्यक्ति ने लडकी को(sent to a girl) अश्लील फोटो और वीडियो(Obscene photos and videos) भेजी और ऐसा ही करने का दबाव बनाया। जब युवती ने विरोध किया, तो आरोपी ने उसे धमकियां दीं। मामला पुलिस तक पहुंच गया और आरोपी को गिरफ्तार(accused arrest) कर लिया गया है।

युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कुटानी रोड की रहने वाली है और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करती है। एक दिन नदीन खान नाम के लड़के ने उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और लेडीज सूटों के डिजाइन भेजने शुरू किए। युवती ने सूटों की कीमत पूछी और इसी बहाने उनकी बात भी हुई। 20 फरवरी की सुबह करीब 10:10 बजे, नदीन ने अचानक उसे अश्लील और न्यूड वीडियो भेज दी। इसके साथ ही कई अश्लील फोटो भी भेजी। जब युवती ने इस पर आपत्ति जताई, तो नदीन ने इंस्टाग्राम कॉल करके कहा कि वह उसे ‘चेक’ कर रहा था।

Obscene photos and videos were sent to a girl - 2

घटना के बाद युवती ने उससे बात करनी बंद कर दी। लेकिन नदीन ने उसे लगातार कॉल करके परेशान करना जारी रखा। नदीन ने युवती को बार-बार कॉल करके कहा कि वह उससे मिलकर वीडियो जैसी हरकतें करे। 19 मार्च को इंस्टाग्राम पर वीडियो कॉल करके नदीन ने उसे संबंध बनाने का दबाव बनाया और धमकी दी।

Obscene photos and videos were sent to a girl - 3

युवती ने लिए स्क्रीनशॉट्स

जब युवती ने फिर से विरोध किया, तो नदीन ने फोटो और वीडियो डिलीट करने शुरू कर दिए। लेकिन युवती ने समझदारी दिखाते हुए स्क्रीनशॉट्स ले लिए थे। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया। तीन महीने बाद, आरोपी नदीन खान गिरफ्तार हुआ। गिरफ्तारी के बाद पता चला कि नदीन पीड़िता के परिजनों का परिचित भी था। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

अन्य खबरें