CM Saini hint

Hisar में नगरीय निकाय प्रतिनिधि सम्मेलन में हंगामा, सीएम सैनी ने पार्षदों का मानदेय बढ़ाने के दिया संकेत

बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

Haryana के मुख्यमंत्री नायब सैनी(CM Saini) ने हिसार(Hisar) में आयोजित राज्य स्तरीय नगरीय निकाय प्रतिनिधि सम्मेलन(urban body representative conference) में भाग लिया। यह सम्मेलन गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के सभागार में हुआ, जिसमें प्रदेशभर से निकाय पार्षद और निकाय अध्यक्ष शामिल हुए। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने संकेत दिया कि नगर निगम पार्षदों का मानदेय बढ़ाया(increasing the honorarium of councilor) जा सकता है। साथ ही उनकी सुविधाओं में भी बढ़ोतरी की जा सकती है। इसके अलावा मेयर और चेयरमैन की पावर भी बढ़ाने का ऐलान हो सकता है।

हरियाणा सरकार आगामी विधानसभा चुनाव से पहले शहर की छोटी सरकार का विश्वास जीतने की कोशिश में लगी हुई है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि आचार संहिता हटने के बाद 100 दिन का एजेंडा तैयार किया गया है। उन्होंने पार्षदों से उनकी दिक्कतों के बारे में पूछा और समस्याओं के समाधान पर लगातार काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में यह भी बताया कि कई पॉलिसी मैटर होते हैं जिनमें समय लगता है। पार्षदों से अलग-अलग बात की गई और उनकी समस्याओं को समझा गया।

CM Saini hint - 2

उन्होंने कहा कि विपक्ष का होना भी जरूरी है, लेकिन जिन लोगों के बही खाते खराब हैं, वे हिसाब मांग रहे हैं। मुख्यमंत्री ने पार्षदों से कहा कि उनकी सोच यह है कि आपको किसी प्रकार की दिक्कत न आए और इसके लिए समाधान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पार्षदों को यह आश्वासन दिया कि जहां वे दिखें, पार्षद उन्हें रोक सकते हैं। उन्होंने कहा कि पार्षदों को इतनी पावर दी जा रही है कि वे अपनी समस्याओं को सीधे मुख्यमंत्री के सामने रख सकें।

Whatsapp Channel Join

CM Saini hint -3

विशेष योजनाओं पर हो रहा काम

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने यह भी संकेत दिया कि हिसार को लेकर कोई बड़ी घोषणा की जा सकती है। उन्होंने कहा कि हिसार में विकास कार्यों को गति देने के लिए विशेष योजनाओं पर काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने पार्षदों से कहा कि उनकी सरकार लगातार काम कर रही है और उनकी समस्याओं को हल करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ समस्याएं पॉलिसी मैटर होती हैं और इनके समाधान में समय लगता है, लेकिन सरकार पूरी ईमानदारी से काम कर रही है।

अन्य खबरें