PM MODI

LIVE : पानीपत पहुंचे Pm Modi ने कर दिया बड़ा ऐलान…

बड़ी ख़बर पानीपत हरियाणा

LIVE : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के पानीपत में पहुंच गए हैं। कार्यक्रम में CM नायब सैनी ने उन्हें शॉल दी। इसके साथ CM ने PM को पराली से बनी उनकी तस्वीर भेंट की। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ‘बीमा सखी’ योजना को लॉन्च किया। इससे पहले रिमोट का बटन दबाकर करनाल में महाराणा प्रताप बागवानी यूनिवर्सिटी के मुख्य परिसर का शिलान्यास किया। इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सातीरमण ने बीमा सखी योजना के बारे में बताया।

Screenshot 2954 1

PM ने कहा कि आज महिला विकास की दिशा में भारत एक और मजबूत कदम उठा रहा है। आज का दिन और भी वजहों से विशेष है। आज 9 तारीख है। शास्त्रों में नौ अंक को बहुत शुभ माना जाता है। नौ अंक नव दुर्गा की नौ शक्तियों से जुड़ा है। हम सब साल में शक्ति की उपासना करते हैं।

आज का दिन भी नारी शक्ति की उपासना जैसा ही है। आज नौ दिसंबर को ही संविधान सभा की पहली बैठक हुई थी। ऐसे समय में जब देश संविधान के 75 वर्ष का महोत्सव मना रहा है। विश्व को नीति और धर्म का ज्ञान देने वाली महान धरती पर आज के दिन आना और भी सुखद है। इस समय कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव भी चल रहा है। मैं गीता की इस धरती को प्रणाम करता हूं।

Whatsapp Channel Join

उन्होंने कहा कि मैं पूरे हरियाणा को यहां के देशभक्त लोगों को राम राम करता हूं। हरियाणा ने एक हैं तो सेफ हैं के मंत्र को जिस तरह अपनाया है, वह देश में उदाहरण बना है। सैनी की सरकार को बने अभी कुछ हफ्ते ही हुए हैं, लेकिन प्रशंसा पूरे देश में हो रही है।

उन्होंने कहा कि लगातार तीसरी बार हरियाणा में भाजपा सरकार बनाई, इसके लिए मैं हरियाणा के हर परिवारजन का वंदन करता हूं। सैनी की नई सरकार को बने हुए अभी कुछ हफ्ते ही हुए हैं और उनकी प्रशंसा पूरे देश में हो रही है। सरकार बनने के तुरंत बाद जिस तरह यहां बिना पर्ची बिना खर्ची के हजारों युवाओं को पक्की नौकरियां मिली हैं।

वह देश ने देखा है। अब यहां डबल इंजन की सरकार डबल रफ्तार से काम कर रही है। चुनाव के दौरान आप सभी माताओं बहनों ने नारा दिया था म्हारा हरियाणा नान स्टॉप हरियाणा। उस नारे को हम सभी ने अपना संकल्प बना दिया है। उसी संकल्प के साथ आज सब के दर्शन के लिए आया हूं।

पीएम ने कहा कि कुछ साल पहले मुझे यहां पानीपत से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू करने का सौभाग्य मिला था। इसका सकारात्मक परिणाम हरियाणा के साथ पूरे देश में हुआ। अकेले हरियाणा में इस योजना के तहत हजारों बेटियों का जीवन बचा है। इसी धरती से बीमा सखी योजना का शुभारंभ हुआ है। यानी पानीपत एक प्रकार से नारी शक्ति की प्रतीक भूमि बन गया है।

आज भारत 2047 तक विकसित होने की दिशा में चल रहा है। हमें इसके लिए ऊर्जा के स्रोत चाहिए। इसके लिए हमारा उत्तर भारत ऊर्जा का स्रोत है। ऐसी ही हमारी ऊर्जा की स्रोत नारी शक्ति भी है। वही हमारी प्रेरणा की स्रोत रहने वाली हैं। ये विकसित भारत का बहुत बड़ा आधार बनेंगी।

उन्होंने कहा कि जब नारी को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है तो वह देश के सामने अवसरों के नए द्वार खोल देती है। लंबे समय तक हमारे देश में अनेक ऐसे काम हुए जो महिलाओं के लिए वर्जित हैं। भाजपा ने बेटियों के सामने से हर बाधा को हटाने का काम किया। इसका परिणाम यही है कि सेना में बेटियों की भर्तियां हो रही हैं। फाइटर बन रही हैं। पुलिस में भी महिलाओं की भर्तियां हो रही हैं। कंपनियों को बेटियां संभाल रही हैं। 1200 ऐसे दुग्ध उत्पादक संघ हैं, जिनका नेतृत्व महिलाएं कर रही हैं।

PM ने कहा कि आजादी के बाद भी अधिकतर महिलाओं के बैंक खाते नहीं थे, इसलिए हमारी सरकार ने सबसे पहले माताओं-बहनों के जनधन बैंक खाते खुलवाए। आज गर्व है कि तीस करोड़ महिलाओं के बैंक खाते खुल गए। आज जनधन बैंक खाते न होते तो गैस सब्सिडी के पैसे आपके खाते में न आते।

बीमा सखी योजना में महिलाओं को मिलेंगे ये पैसे

Screenshot 2950

बीमा सखी योजना लॉन्च करने के बाद पीएम मोदी ने महिलाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

Screenshot 2951
पानीपत की राखी त्यागी
Screenshot 2949
Screenshot 2948

निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस योजना के तहत 25000 हजार बीमा सखी महिलाओं को नियुक्ति दी जाएगी। पहले साल हर महीना महिला को 7000 रुपए। अगले साल 6 हजार रुपए और तीसरे साल हर महीने 5000 रुपए दिए जाएंगे। ये बेसिक भत्ता है। इसके ऊपर वह अपने कमीशन के जरिए भी अपनी आय बढ़ा सकती हैं।

Screenshot 2939

इन तीन सालों में 2 लाख बीमा सखी की नियुक्ति की जाएगी। यह नियुक्ति पूरे देश में होगी। इसके साथ-साथ उम्र की कोई सीमा नहीं है। औपचारिक रूप से 18 से 70 साल उम्र की महिलाएं शामिल हो सकती हैं।

उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत विकसित करना है। इस विकास में महिला विकास की भागीदारी न बढ़े, बल्कि नेतृत्व भी महिलाएं करें। इसको लेकर सरकार काम कर रही है।

3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य प्रधानमंत्री ने रखा है। हर गांव में एक महिला लखपति दीदी होगी। वह साल में एक लाख रुपए तक कमाए, इसको लेकर प्रधानमंत्री काम कर रहे हैं। नवंबर के अंत तक एक करोड़ के करीब महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं।

Screenshot 2946

सीएम नायब सैनी ने कहा कि मैं आप सबकी तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पानीपत की भूमि पर स्वागत करता हूं। हरियाणा त्याग, धैर्य, और सेवा का संदेश देने वाली धरती है। 2015 में पानीपत से ही आपने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की नींव रखी थी। आज दूसरी सौगात देश की बहनों को इसी भूमि से दे रहे हैं। इसके लिए मैं आपका आभार प्रकट करता हूं। यह योजना और महिलाओं के कल्याण और उत्थान की अन्य सभी योजनाएं आपकी सोच का परिणाम हैं।

हरियाणा में अब लिंगानुपात की दर 871 से सुधरकर 916 हो गई है। यह आपकी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के द्वारा ही संभव हो पाया है।

आपने महिलाओं की विधान परिषद में भागीदारी बढ़ाने के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण दिया है। आपने हरियाणा में 5 लाख लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य दिया है, जिसको हरियाणा बखूबी आगे बढ़ा रहा है। अब तक एक लाख से अधिक लखपति दीदी बना दी हैं। अब तक हरियाणा में 5 हजार ड्रोन दीदी बनाईं जा चुकी हैं। बेटियों को शिक्षित करने के लिए हर 20 किलोमीटर पर कॉलेज खोले गए हैं।

कार्यक्रम में पहुंची भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने जमकर डांस किया।

Add a subheading 2

कार्यक्रम में इन सब चीजों पर रहेगी पाबंदी

रैली में बीड़ी, सिगरेट समेत तंबाकू के उत्पादों पर पाबंदी रहेगी। इसके अलावा लोग लाइटर, माचिस नहीं ले जा सकेंगे। किसी भी तरह का हथियार जैसे चाकू, लाठी और नुकीली चीज, यहां तक की पानी की बोतलों पर भी पाबंदी रहेगी। इसके अलावा सादा कागज, स्केच, पेन, मार्कर, स्याही की बोलत, काले रंग के कपड़े, चुन्नी, लेडीज पर्स और बैग ले जाने पर भी प्रतिबंध रहेगा। रैली स्थल के आसपास ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं होगी।

कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुकी हैं भारी संख्या में महिलाएं

Screenshot 2908

कार्यक्रम में गाने पर डांस करती हुई दिखी महिलाएं

Screenshot 2911
Screenshot 2916

कार्यक्रम में बाहर से आए कलाकार

Screenshot 2919

कार्यक्रम में पहुंच चुकी हैं लाखों की संख्या में लोगों की भीड़

Screenshot 2921
Screenshot 2924
Screenshot 2923

शराब पीकर लाइन में लगा मजदूर, पुलिस ने बाहर निकाला

Screenshot 2925

कार्यक्रम में 14 हजार लोगों के खाने की व्यवस्था

Screenshot 2892

कार्यक्रम में पहुंच रहे लोगों के लिए खाने की भी व्यवस्था की गई है। बताया जा रहा है कि 14 हजार लोगों के लिए खाने के पैकेट तैयार किए गए है। इस पैकेट के अंदर 9 आइटम है जिसमें पानी की बोतल, पूरी के साथ 2 सब्जी, मीठे में लड्डू, सैंडविच, फ्रूटी ये सब है।

कार्यक्रम के लिए हिसार से 182 बसें रवाना

Screenshot 2894

पानीपत में पीएम मोदी की रैली मे शामिल होने के लिए हिसार जिले से 182 बसें रवाना हुई है। पीएम मोदी जिस बीमा सखी योजना की शुरुआत करने जा रहे है उसे सुनने के लिए दूर-दूर से लोगों कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहें है।

3100 महिलाएं एक जैसे दुपट्टे ओढ़कर शोभायात्रा निकालेंगी ​​​​​​
पीएम के स्वागत के लिए धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक संस्थाओं एवं संकीर्तन मंडल की 3100 महिलाएं मंगलाचरण गीत गाएंगी। भाजपा के जिला प्रवक्ता वेद पराशर ने बताया कि महिलाएं यमुना एन्क्लेव के कम्युनिटी सेंटर में इकट्ठा होंगी। यहां से एक पीले और लाल दुपट्टे ओढ़‌कर शोभायात्रा निकालेंगी। महिलाओं की मंगल यात्रा में 50 महिलाओं को इंचार्ज बनाया गया है। इस्कॉन के अनुयायी भी ढोल-नगाड़ों से स्वागत करेंगे।

Screenshot 2897

प्रशासन ने वाहनों के लिए 2 पार्किंग बनाई हैं। जीटी रोड से सेक्टर 13-17 में प्रवेश करते ही खाली 30 एकड़ जगह पर पार्किंग बनाई गई हैं। इसमें कार और बसों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। कार सेक्टर 13-17 कट से होकर पार्किंग में प्रवेश करेंगी व बस जीटी रोड पर आनंद गार्डन के पास से पार्किंग में प्रवेश करेंगी। यहां वाहनों से उतरकर सभी पंडाल द्वार तक पैदल जाएंगे। वहीं पंडाल से 200 मीटर दूर हेलीपैड के पास VIP लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

Screenshot 2906

बीमा सखी योजना की करेंगे शुरुआत

PM ने आने से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ‘देशभर की माताओं-बहनों और बेटियों के सशक्तिकरण के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसी कड़ी में आज दोपहर बाद करीब 2 बजे हरियाणा के पानीपत में बीमा सखी योजना की शुरुआत का सुअवसर मिलेगा। इस दौरान कई और परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करूंगा।’

इस कार्यक्रम के दौरान ही प्रधानमंत्री मोदी महाराणा प्रताप बागवानी यूनिवर्सिटी, करनाल के मुख्य परिसर का नींव पत्थर भी रखेंगे। यह मुख्य परिसर 495 एकड़ में फैला हुआ है। इसके अलावा इसमें 6 रीजनल अनुसंधान केंद्र भी खोले जाएंगे। जिन पर 700 करोड़ रुपए से अधिक की लागत आएगी। इस यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लेवल की पढ़ाई के लिए एक यूनिवर्सिटी के अलावा बागवानी विषय वाले 5 स्कूल भी होंगे।

इन रास्तों पर सफर करें वाहन ड्राइवर

  • पानीपत रिफाइनरी की तरफ से आने वाले बड़े कॉमर्शियल वाहन पानीपत जीटी रोड की तरफ नहीं आ सकेंगे। ये वाहन नारा और मतलौडा की तरफ के वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जाएंगे।
  • जींद की तरफ से आने वाले बड़े कॉमर्शियल वाहन जिन्हें करनाल, कुरूक्षेत्र और घरौंडा की तरफ जाना है। वे गांव शेरा, धर्मगढ़, मूनक से होते हुए असंध करनाल रोड का प्रयोग कर सकते है।
  • डाहर चौक से शहर की तरफ बड़े कॉमर्शियल वाहन नहीं आ सकेंगे। ये वाहन चालक गोहाना बाइपास का प्रयोग करेंगे।
  • बलजीत नगर नाके से शहर की तरफ आने वाले बड़े वाहन चालक सेक्टर-25 और 29 बाइपास से होते हुए जीटी रोड का प्रयोग करेंगे।
  • अंसल सुशांत सिटी के गेट नंबर 1, 2 और 3 बंद रहेंगे। अंसलवासी, कृपाल आश्रम और बिल्लू का डेरा व गेट नंबर-4 बरसत रोड का प्रयोग करे।
  • गांव बिचपड़ी के सभी व्यक्ति आने जाने के लिए अंसल सुशांत सिटी से होते हुए कृपाल आश्रम के साथ बने रोड और बिल्लू का डेरा के साथ बने रोड व क्लब की तरफ बने मार्ग का प्रयोग करे।
  • गांव अज्जीजुलापुर के सभी व्यक्ति आने जाने के लिए पूर्व साइड में बने रास्ते से होते हुए बरसत रोड का प्रयोग करे।
  • सेक्टर-13-17 के सभी व्यक्ति आने जाने के लिए राधा स्वामी सत्संग रोड का प्रयोग करे।
  • सेक्टर-18 के सभी व्यक्ति आने-जाने के लिए टोल प्लाजा के साथ हुडा ऑफिस के सामने वाले रोड का प्रयोग करें।
  • सेक्टर 13/17, सेक्टर 18, एल्डिको व असंल के सभी व्यक्ति जिन्हें इस दिन शहर की ओर या दिल्ली की तरफ जाना है। वे सभी टोल प्लाजा से एलिवेटेड नेशनल हाईवे-44 का प्रयोग कर अपने गंतव्य की और प्रस्थान करें।

अन्य खबरें