uncle killed his 10-month-old nephew

Karnal में चाचा ने की 10 माह के भतीजे की गर्दन डंडा मारकर हत्या, मां से कर रहा था मारपीट

बड़ी ख़बर करनाल

Karnal के एक गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक चाचा ने अपने 10 महीने के भतीजे(10-month-old nephew) की गर्दन पर डंडा मारकर हत्या(hitting him on the neck with a stick) कर दी। घटना तब हुई, जब आरोपी चाचा बच्चे की मां के साथ डंडे से मारपीट(beating his mother) कर रहा था।

बता दें कि सोनीपत जिला के गांव असदपुर (नांदनौर) के निवासी सुरेंद्र ने बताया कि उसने अपनी दो बेटियों, पूजा और काजल की शादी 21 फरवरी 2023 को करनाल के बरसत गांव के सुशील और शमशेर सिंह के साथ की थी। सुशील और शमशेर के अलावा इनका तीसरा भाई भी है, जिसका नाम दीपक है और वह अविवाहित है। सुरेंद्र का कहना है कि शादी के बाद से ही बेटियों को दहेज को लेकर तंग किया जाता रहा है, जिसकी वजह से पूजा अलग किराए के मकान में रह रही थी।

uncle killed his 10-month-old nephew - 2

मंगलवार की दोपहर को पूजा का देवर दीपक घर में घुस गया और झगड़ा करने लगा। वह काजल के साथ भी मारपीट करना चाहता था, लेकिन काजल ने दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद दीपक पूजा के कमरे में घुसा और डंडे से पूजा पर हमला करना शुरू कर दिया। पूजा का 10 महीने का बेटा राघव बेड पर लेटा था। जब दीपक ने पूजा पर डंडा मारा, तो वह डंडा राघव की गर्दन पर जा लगा। डंडा लगते ही बच्चा बेसुध हो गया।

डॉक्टरों में मृत किया घोषित

पूजा ने शोर मचाना शुरू किया, तो आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चे को तुरंत घरौंडा के अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुरेंद्र और उसके परिवार का कहना है कि शादी के बाद से ही दहेज को लेकर उनकी बेटियों को परेशान किया जाता रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले को लेकर कई बार पंचायतें और समझौते भी हुए, लेकिन ससुराल वालों का व्यवहार नहीं बदला।

uncle killed his 10-month-old nephew - 3

देवर, सास-ससुर पर केस दर्ज

सुरेंद्र ने बताया कि उनकी बेटी काजल भी गर्भवती है और कुछ ही दिनों में बच्चे को जन्म देने वाली है। उन्होंने कहा कि ससुराल वालों ने उनके नवजात पोते की जान ले ली और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। घरौंडा थाना प्रभारी जंगशेर ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। आरोपी देवर दीपक, सास रामकली और ससुर रामफल पर केस दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *