Vinod Barara Murder Case

Vinod Barara Murder Case : हत्या के दिन का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, निधि ने किया शूटर को इशारा, फिर घर से बाहर भागी

बड़ी ख़बर CRIME पानीपत

पानीपत के हारट्रॉन कंप्यूटर सेंटर के संचालक Vinod Barara हत्याकांड 30 महीने बाद चर्चा में है। इस मामले में पुलिस ने विनोद की पत्नी और जिम ट्रेनर सुमित को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में एक ओर नया खुलासा हुआ है। पुलिस के हाथ हत्या के दिन के सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि आरोपी ने घर के अंदर आते ही विनोद की पत्नी निधि को नमस्ते किया और फिर वह विनोद के कमरे में घुस जाता है। इसके बाद निधी अपनी बेटी के साथ घर से बाहर निकल जाती है।

Screenshot 317

इसके बाद कमरा अंदर से बंद कर आरोपी विनोद पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर देता है। सीसीटीवी में निधि अपनी बेटी के साथ घर से बाहर भागती हुई दिखाई देती है। थोड़ी देर बाद बाहर से दो लोग अंदर आते है और दरवाजा खोलने के कोशिश करते है, लेकिन तब तक शूटर अंदर की कुंडी लगाकर फायरिंग कर चुका होता है।

Screenshot 318

बता दें कि पुलिस जांच में और भी कई चौंकाने वाले खुलासे हुए है जिसमें बड़ा खुलास ये हुआ है कि खुद निधि भी पति की हत्या करने की कोशिश कर चुकी थी। पुलिस ने निधि और उसके प्रेमी सुमित को गरिफ्तार कर कोर्ट के आदेशों पर जेल भेज दिया है। आगे की जांच अभी जारी है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें