पानीपत के हारट्रॉन कंप्यूटर सेंटर के संचालक Vinod Barara हत्याकांड 30 महीने बाद चर्चा में है। इस मामले में पुलिस ने विनोद की पत्नी और जिम ट्रेनर सुमित को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में एक ओर नया खुलासा हुआ है। पुलिस के हाथ हत्या के दिन के सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि आरोपी ने घर के अंदर आते ही विनोद की पत्नी निधि को नमस्ते किया और फिर वह विनोद के कमरे में घुस जाता है। इसके बाद निधी अपनी बेटी के साथ घर से बाहर निकल जाती है।

इसके बाद कमरा अंदर से बंद कर आरोपी विनोद पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर देता है। सीसीटीवी में निधि अपनी बेटी के साथ घर से बाहर भागती हुई दिखाई देती है। थोड़ी देर बाद बाहर से दो लोग अंदर आते है और दरवाजा खोलने के कोशिश करते है, लेकिन तब तक शूटर अंदर की कुंडी लगाकर फायरिंग कर चुका होता है।

बता दें कि पुलिस जांच में और भी कई चौंकाने वाले खुलासे हुए है जिसमें बड़ा खुलास ये हुआ है कि खुद निधि भी पति की हत्या करने की कोशिश कर चुकी थी। पुलिस ने निधि और उसके प्रेमी सुमित को गरिफ्तार कर कोर्ट के आदेशों पर जेल भेज दिया है। आगे की जांच अभी जारी है।







