Screenshot 3837

Neeraj Chopra को क्या मिला दान दहेज! चाचा ने बताया

बड़ी ख़बर Athletics sports Tennis पानीपत हरियाणा

भारत के सबसे चहेते एथलीट और टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट Neeraj Chopra ने 19 जनवरी को सोशल मीडिया पर अपनी शादी की खुशखबरी साझा की। नीरज ने बिल्कुल गुपचुप तरीके से शादी की और अपनी दुल्हन हिमानी के साथ मंडप में फेरे लेते हुए तस्वीरें शेयर कीं।

city2jpg

नीरज के चाचा ने इस गुपचुप शादी के पीछे की वजह बताते हुए कहा, “हम नहीं चाहते थे कि शादी को सार्वजनिक रूप से किया जाए। हम चाहते थे कि यह आयोजन पारिवारिक स्तर पर रहे।” उन्होंने यह भी बताया कि शादी के बाद रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नीरज के करीबी लोग और बड़ी हस्तियां शामिल होंगी।

बिना लेन-देन की हुई शादी

Whatsapp Channel Join

नीरज चोपड़ा के चाचा ने खुलासा किया कि उनकी फैमिली ने बड़े समारोह के बजाय केवल पारिवारिक फंक्शन करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा, “बड़ी शादी करने के चक्कर में हम अपने परिवार को समय नहीं दे पाते। इसलिए हमने यह आयोजन परिवार के बीच सीमित रखा।”

यह शादी हरियाणवी रीति-रिवाजों के साथ पूरी सादगी से हुई। खास बात यह रही कि शादी बिना किसी लेन-देन के की गई और केवल 1 रुपये के शगुन के साथ इस पवित्र बंधन को संपन्न किया गया।

IMG 20250119 WA0027 2

नीरज ने अपनी शादी की तस्वीरों के साथ लिखा, “जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की। सभी के आशीर्वाद ने हमें इस पल तक पहुंचाया।” यह खबर नीरज के फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज बन गई, क्योंकि उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को हमेशा मीडिया से दूर रखा था।

किन देशों में कितने घंटे काम 1

नीरज चोपड़ा की शादी की खबर के बाद खेल जगत, फिल्मी सितारे और उनके फैंस उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं। अब, ओलंपिक गोल्ड मेडल से लेकर उनकी शादी तक का सफर उनके फैंस के लिए एक नई प्रेरणा बन चुका है।

अन्य खबरें