युवाओं की मौज,HSSC करेगी 7200 पदों पर नई भर्तियां, आयोग बोला- तैयारी पूरी

बड़ी ख़बर करनाल हरियाणा हरियाणा की बड़ी खबर

HSSC (हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग) सदस्य भूपेंद्र सिंह  करनाल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सरकारी नौकरियों में भर्ती को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और परीक्षाओं में पारदर्शिता का दावा भी किया। उन्होंने कहा कि ग्रुप 56 और 57 की कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) मेंस परीक्षाएं छह जिलों में सफलतापूर्वक और पारदर्शी तरीके से आयोजित की गईं। इन परीक्षाओं में तकरीबन 45,000 अभ्यर्थियों ने 16,000 पदों के लिए आवेदन कर, परीक्षा में शामिल हुए थे। आगे बोलते हुए आयोग सदस्य ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर बेहतरीन व्यवस्थाएं कीं, जिसमें अभ्यर्थियों के स्वागत और उन्हें परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी देने के लिए विशेष प्रयास किए गए।

DGDRGDFG

संपूर्ण पारदर्शिता और निगरानी के साथ आयोजित हुई परीक्षा

भूपेंद्र सिंह ने यह भी बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पंचकूला से सीसीटीवी के जरिए कड़ी निगरानी की गई। वहीं ऐसी पारदर्शिता और कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आयोग द्वारा विशेष व्यवस्था भी की गई थी। इसी पर आगे जानाकरी देते हुए, भूपेंद्र बोले- “अब तक आयोग ने 12,000 नियुक्तियां सफलतापूर्वक पूरी कर ली हैं।वहीं 45,000 से अधिक भर्तियां पाइपलाइन में हैं, जिनकी प्रक्रिया फिहाल जारी है। इसके अलावा, करनाल जिले में ग्रुप-57 की परीक्षा के लिए 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें 15,000 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया”।

 तो ये रहा परीक्षार्थियों के लिए विशेष सुविधाओं का इंतजाम

 परीक्षार्थियों को लेकर किए गए इंतजाम पर भूपेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि दूर-दराज से आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आयोग ने फ्री बस सेवा की व्यवस्था की थी। हालांकि, कुछ समस्याएं भी सामने आईं, जिन्हें हल करने के लिए जिला प्रशासन से बातचीत की जाएगी। आयोग द्वारा परीक्षा संचालन के दौरान बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कई नए प्रयोग भी किए गए हैं, जो भविष्य में भी जारी रहेंगे।

करनाल में आयोजित परीक्षा का संचालन और परिणाम

करनाल में 17 और 18 अगस्त को आयोजित परीक्षाओं को लेकर नोडल अधिकारी एवं एमडी शुगर मिल, हितेन्द्र कुमार ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण और पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं संपन्न हुईं। 17 अगस्त को ग्रुप-56 की परीक्षा में कुल 3,883 अभ्यर्थियों में से 3,297 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए,जबकि 586 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार, 18 अगस्त को ग्रुप-57 की परीक्षा में 14,665 अभ्यर्थियों में से 10,487 अभ्यर्थी शामिल हुए और 4,178 अनुपस्थित रहे।

आगामी भर्तियों को लेकर तैयारियां

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आने वाले समय में HSSC 7,200 पदों पर नई भर्तियों के विज्ञापन जारी करने की तैयारी कर रहा है। जिसमें 5,600 पुलिस भर्तियां भी शामिल हैं। आयोग के सदस्य ने यह भी बताया कि आचार संहिता के चलते कुछ परिस्थितियों में परीक्षाओं पर असर हो सकता है, और कानूनी सलाह की जरूरत भी पड़ सकती है। हालांकि, 1.20 लाख पक्की नौकरियों के बारे में पूछे गए सवालों पर उन्होंने कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया।