sana maqbul

Big Boss OTT 3 Winner : कौन हैं विनर सना मकबूल, जिनके होठों पर लगे हैं 121 टांके, खास शख्स संग मनाया जीत का जश्न

Bollywood बॉलीवुड मनोरंजन

Big Boss OTT 3 Winner : रिएलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 में इस बार खूब ड्रामा देखने को मिला। इस बीच 2 अगस्त को शो का ग्रैंड फिनाले हुआ, जिसमें सना मकबूल और रैपर नावेद शेख (नैजी) के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। ऐसे में टीवी की फेमस एक्ट्रेस सना मकबूल विनर बनीं।

शो जीतने पर सना को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए की प्राइज मिली। वो पहले ही दिन से इस शो को जीतने का सपना लेकर घर में आई थीं। ऐसे में सपना पूरा होने पर सना मकबूल के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही थी। वहीं रैपर नेजी शो के पहले रनर अप रहे हैं।

374499 2024 08 02T235336.812

टॉप 5 तक पहुंचे ये कंटेस्टेंट

बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले में टॉप 5 में सना मकबुल और रैपर नावेद शेख (नैजी) के अलावा साई केतन राव, कृतिका मलिक और रणवीर शौरी भी थे। इस दौरान साई केतन राव, कृतिका मलिक और रणवीर शौरी को एक-एक करके शो से बाहर कर दिया गया। फिर उनके बाहर जाने के बाद बिग बॉस ने 10 मिनट के लिए वोटिंग लाइन खोली। इस दौरान सना के फैंस ने उन्हें जमकर वोट किया और उन्हें शो का विनर बना दिया।

sana makbul relationship 1722634319

सना मकबूल ने बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए वसूली इतनी फीस

बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए सना मकबूल मेकर्स से तगड़ी फीस वसूल रही थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो इस शो के लिए एक हफ्ते के 1 लाख 70 हजार रुपए ले रही थीं। ऐसे में वो इस शो में 42 दिनों यानी 6 हफ्तों तक रहीं, जिसके लिए उन्हें 10 लाख रुपए मिले।

Sana Makbul Khan

बता दें जब यह शो शुरू हुआ था तब नीरज गोयत, सना मकबूल, लव कटारिया, नावेद शेख उर्फ नैजी, साई केतन राव, पायल मलिक, कृतिका मलिक, अरमान मलिक, पायल मलिक, पौलोमी दास, सना सुल्तान, शिवानी कुमारी, चंद्रिका दीक्षित, दीपक चौरसिया, विशाल पांडेय, रणवीर शौरी, मुनीषा खटवानी कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था।

कौन हैं सना मकबूल

सना मकबूल का नाम 13 जून 1993 को मुंबई में हुआ। उन्होंने साल 2011 में अभिनय और मॉडलिंग के रूप में अपना करियर शुरू किया। इसके बाद वह कई टीवी विज्ञापनों और कार्यक्रमों में नजर आईं। सना साल 2009 में एमटीवी रियलिटी शो स्कूटी टीन दिवा में नजर आईं थीं।

bigg boss ott 3s sana makbul revealed a heartbreaking hepatitis diagnosis 01

सना ने साल 2012 में फेमिना मिस इंडिया में भाग लिया था और फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्माइल का खिताब जीता था। इसके बाद सना टीवी सीरियल में अपना टैलेंट देखने लगी। सना कितनी मोहब्बत है के दूसरे सीजन में नजर आई थीं। इसके बाद इस प्यार को क्या नाम दूं? ने लावण्या कश्यप और अर्जुन ने शालीन मल्होत्रा के साथ रिया मुखर्जी की भूमिका में नजर आईं।

कुत्ते ने काट दिया था होंठ

शो के दौरान एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा किस्सा बताया था कि उन्हें एक कुत्ते ने उनके होठों पर काट लिया और उसके बाद उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी थी। मेरे होठों पर 121 टांके लगे थे। अगले 9 महीनों तक इससे बाहर निकलने में मै जूझती रही।

sana makbul bigg boss ott

वहीं, सना एक एक्ट्रेस और मॉडल है और वो एमटीवी स्कूटी टीवी में दिख चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने इस प्यार को क्या नाम दूं, अर्जुन, विष, आदत से मजबूर, कितनी मोहब्बत है 2 में काम कर चुकी है। सना खतरों के खिलाड़ी 11 में दिख चुकी है।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *