Aditi and Siddharth got married

400 साल पुराने श्रीरंगपुर मंदिर में Aditi और Siddharth ने रचाई शादी, एक-दूसरे का हुआ कपल

Bollywood News Hindi बॉलीवुड मनोरंजन

Aditi राव हैदरी और Siddharth दोनों एक-दूसरे के हो चुके हैं। तेलंगाना के वानापर्थी में मौजूद 400 साल पुराने श्रीरंगपुर मंदिर में दोनों ने गुपचुप शादी कर ली है, जिसमें फैमिली मेंबर्स के साथ करीबी दोस्त शामिल हुए। इससे पहले इसी साल दोनों ने सगाई भी गुपचुप तरीके से की थी।

अदिति ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। अदिति ने पोस्ट में सिद्धार्थ के लिए लिखा है कि तुम मेरे सूरज, चांद और सितारे हो। हमेशा मेरे साथ रहना, तुम्हें खूब प्यार, मिसेज एंड मिस्टर अदू-सिद्धू। इस पोस्ट में न्यूली वेड कपल्स बेहद सादगी में नजर आ रहे हैं। दोनों ने सिंपल और ट्रेडिशनल साउथ लुक में शादी की है। एक्ट्रेस की सादगी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है।

Untitled design 15

अदिती गोल्डन लहंगे में लगी बेहद खूबसूरत

अदिति ने गोल्डन कलर का लहंगा पहना है, जिस पर जरी का काम है। उन्होंने गोल्डन ज्वैलरी से लुक कंपलीट किया है। बालों में गजरा लगाया है। जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही है। वहीं, सिद्धार्थ ने साउथ के पारंपरिक लिबास में नजर आए हैं। बता दें कि सिद्धार्थ और अदिति ने एक साथ 2021 की तमिल-तेलुगु फिल्म महासमुद्रम में काम किया था। तभी से इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई थी। सिद्धार्थ ने बॉलीवुड की फेमस फिल्मों जैसे रंग दे बसंती और चश्मेबद्दूर में काम किया है। वहीं अदिती ने पद्मावत, बॉस, रॉकस्टार और मर्डर-3 जैसी फिल्मों में काम किया है।

addite 1726481541114

दोनों की हो चुकी थी पहले भी शादी

आपको बता दें कि अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ दोनों की ही ये दूसरी शादी है। सिद्धार्थ ने पहली शादी 2003 में मेघना नारायण के साथ की थी। हालांकि, इनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और दोनों साल 2007 में अलग हो गए। इनके रिश्ते के टूटने के पीछे की वजह के ढेरों कयास लगाए गए मगर असल वजह साफ नहीं हो पाई।

1697438 mirzapur32

वहीं अदिति के बारे में बात की जाए तो उन्होंने 21 साल की उम्र में पहली शादी सत्यदीप मिश्रा से की थी। लेकिन, इनका रिश्ता भी महज चार साल में ही टूट गया था।

aditi

अन्य खबरें..