Aditi राव हैदरी और Siddharth दोनों एक-दूसरे के हो चुके हैं। तेलंगाना के वानापर्थी में मौजूद 400 साल पुराने श्रीरंगपुर मंदिर में दोनों ने गुपचुप शादी कर ली है, जिसमें फैमिली मेंबर्स के साथ करीबी दोस्त शामिल हुए। इससे पहले इसी साल दोनों ने सगाई भी गुपचुप तरीके से की थी।
अदिति ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। अदिति ने पोस्ट में सिद्धार्थ के लिए लिखा है कि तुम मेरे सूरज, चांद और सितारे हो। हमेशा मेरे साथ रहना, तुम्हें खूब प्यार, मिसेज एंड मिस्टर अदू-सिद्धू। इस पोस्ट में न्यूली वेड कपल्स बेहद सादगी में नजर आ रहे हैं। दोनों ने सिंपल और ट्रेडिशनल साउथ लुक में शादी की है। एक्ट्रेस की सादगी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है।
अदिती गोल्डन लहंगे में लगी बेहद खूबसूरत
अदिति ने गोल्डन कलर का लहंगा पहना है, जिस पर जरी का काम है। उन्होंने गोल्डन ज्वैलरी से लुक कंपलीट किया है। बालों में गजरा लगाया है। जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही है। वहीं, सिद्धार्थ ने साउथ के पारंपरिक लिबास में नजर आए हैं। बता दें कि सिद्धार्थ और अदिति ने एक साथ 2021 की तमिल-तेलुगु फिल्म महासमुद्रम में काम किया था। तभी से इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई थी। सिद्धार्थ ने बॉलीवुड की फेमस फिल्मों जैसे रंग दे बसंती और चश्मेबद्दूर में काम किया है। वहीं अदिती ने पद्मावत, बॉस, रॉकस्टार और मर्डर-3 जैसी फिल्मों में काम किया है।
दोनों की हो चुकी थी पहले भी शादी
आपको बता दें कि अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ दोनों की ही ये दूसरी शादी है। सिद्धार्थ ने पहली शादी 2003 में मेघना नारायण के साथ की थी। हालांकि, इनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और दोनों साल 2007 में अलग हो गए। इनके रिश्ते के टूटने के पीछे की वजह के ढेरों कयास लगाए गए मगर असल वजह साफ नहीं हो पाई।
वहीं अदिति के बारे में बात की जाए तो उन्होंने 21 साल की उम्र में पहली शादी सत्यदीप मिश्रा से की थी। लेकिन, इनका रिश्ता भी महज चार साल में ही टूट गया था।