Shilpa Shetty के ‘बास्टियन’ रेस्टोरेंट से एक करोड़ रुपये की BMW कार चोरी होने की खबर सामने आई है। यह लग्जरी कार बिजनेसमैन रुहान खान की थी। वह 27 अक्टूबर की रात करीब 2 बजे अपने दोस्तों के साथ बास्टियन क्लब पहुंचे थे। उन्होंने अपनी कार वैले पार्किंग के लिए सौंप दी। स्टाफ ने कार पार्क कर दी। पार्किंग के एक मिनट बाद ही एक जीप में सवार दो लोग पहुंचे और कार को हैक करके खोला और लेकर फरार हो गए। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई।
सुबह क्लब बंद होने पर रूहान ने स्टाफ को अपनी कार लाने के लिए बोला तो उन्हें जानकारी मिली की कार गायब हो गई है। जिसके बाद रुहान खान ने शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आस-पास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इस बीच रुहान खान के वकील अली काशिफ ने मामले की सुरक्षा खामियों पर सवाल उठाते हुए इसे हाई कोर्ट में ले जाने की बात कही है। उन्होंने रेस्टोरेंट के देर रात तक खुले रहने और शराब परोसने को कानून का उल्लंघन बताया।