dharamender

Bollywood: गांव की सादगी में खोए 88 की उम्र में धर्मेंद्र, तस्वीरों में दिखी खास झलक

Bollywood News Hindi Bollywood Stars

Bollywood के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इन दिनों फिल्मों से दूरी बनाकर अपने गांव में सादगी भरी जिंदगी जी रहे हैं। 88 साल की उम्र में उनकी सरल जीवनशैली को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में धर्मेंद्र चारपाई पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं और कुछ ऐसा कर रहे हैं, जो उनके प्रशंसकों को चौंकाने के साथ-साथ प्रेरित भी कर रहा है।

गांव वालों की तरह जिंदगी बसर कर रहे धर्मेंद्र

dharmendra1 1732956827

धर्मेंद्र वीडियो में थाली में सूखी मेथी दिखाते हुए बताते हैं कि उन्होंने इसे तोड़कर सुखाया है और अब इसका इस्तेमाल पराठा बनाने के लिए करेंगे। वीडियो में वह कहते हैं: “हैल्लो दोस्तों, आप सोच रहे होंगे कि हमारा धर्मेंद्र कर क्या रहा है। ये मेथी है दोस्तों। तोड़कर सुखाई है, इसे पराठे में डालकर, सब्जी के साथ मक्खन में खाएंगे। गांव वालों की तरह जिंदगी बसर कर रहा हूं। ये मेरी चारपाई है। अच्छा लग रहा है। जाने क्यों आपसे शेयर करने का मन करता है।”

प्रशंसकों का दिल छू गया धर्मेंद्र की Insta पर वीडियो

इस वीडियो पर फैंस दिल खोलकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “सर, आप बहुत सरल इंसान हैं, इसलिए इतने शानदार अभिनेता भी हैं।” वहीं, दूसरे ने लिखा, “दिखावे की जिंदगी से बेहतर है सादगी भरा जीवन।” किसी ने लिखा, “आपकी यह सादगी बहुत प्रेरणादायक है।”

Whatsapp Channel Join

ग्रामीण जीवन के प्रति प्यार

धर्मेंद्र का यह वीडियो उनकी जड़ों से जुड़े रहने और सादगी भरे जीवन का प्रतीक है। यह वीडियो न सिर्फ उनके फैंस को बल्कि सभी को यह संदेश देता है कि जमीन से जुड़े रहना सबसे बड़ा सुकून है।

धर्मेंद्र के इस वीडियो ने दिखा दिया कि सादगी में ही असली खुशी छुपी होती है। ऐसे सरल और प्रेरणादायक पल उनके प्रशंसकों के दिलों में खास जगह बना रहे हैं।

Read More News…..