allu arjun pushpa 2 pushpa 2 stampede allu arjun files petition pushpa 2 controversy 81ae3ca125ff64412c557a4990f30a3b

Allu Arjun को पुलिस ने जारी किया नोटिस, संध्या थिएटर भगदड़ में पूछताछ, थाने के लिए घर से निकले एक्टर

Bollywood News Hindi Latest Bollywood News बॉलीवुड मनोरंजन

हैदराबाद पुलिस आज अभिनेता Allu Arjun से पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ की घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है। पुलिस ने कल देर रात उन्हें नोटिस भेजा था। अल्लू अर्जुन घर से चिकड़ापल्ली पुलिस स्टेशन जाने के लिए निकल चुके हैं।

अल्लू अर्जुन को मंगलवार सुबह 11 बजे चिक्कड़पल्ली पुलिस के सामने पेश होने का आदेश दिया गया था, ताकि वह इस घटना के संबंध में अपना बयान दर्ज करा सकें। इससे एक दिन पहले वकीलों के एक समूह को अल्लू अर्जुन के घर पर देखा गया। बता दें कि इससे पहले भी अल्लू अर्जुन से इस मामले में 10 दिसंबर को पूछताछ हुई थी।

स्क्रीनिंग के दौरान हुई थी भगदड़

Whatsapp Channel Join

हैदराबाद के संध्या थिएटर में 4 दिसंबर के हुई Pushpa 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक महिला की जान चली गई थी और एक 9 साल का बच्चा बेहोश हो गया था और बच्चे की हालत भी काफी गंभीर बताई जा रही है। मौत के बाद महिला के परिजनों ने अभिनेता अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी एजेंसी, और संध्या थिएटर प्रबंधन के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया था।

पुलिस ने किया था लाठीचार्ज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्लू अर्जुन बिना किसी सूचना के 4 दिसंबर को संध्या थिएटर पहुंचे, जहां ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग हो रही थी, उन्हें देखकर फैंस की भारी भीड़ अनियंत्रित हो गई। थिएटर के अंदर प्रवेश करने की कोशिश में दम घुटने से कई लोग बेहोश हो गए थे। स्थिति संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिससे भगदड़ मच गई और महिला की मौत हो गई।

महिला के परिवार को 25 लाख देने का किया था ऐलान

इस घटना के बाद, अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वह इस मुश्किल घड़ी में मृतक के परिवार के साथ खड़े हैं। परिवार को हर संभव मदद मुहैया कराएंगे और व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलेंगे।

साथ ही एक्टर ने कहा था कि उनका दिल इस घटना से बुरी तरह टूट गया है। वह मृतक महिला के परिवार वालों को 25 लाख रुपए की मदद देंगे। अल्लू ने वीडियो के लास्ट में फैंस से कहा कि आप सभी से रिक्वेस्ट है कि हमारी फिल्मों का आनंद लेते समय सतर्क रहें, ध्यान रखें और फिल्म देखने के बाद सुरक्षित घर पहुंचे।

5 भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म

पुष्पा-2 पांच भाषाओं तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज हुई है। फिल्म में एक बार फिर अल्लू अर्जुन, पुष्पाराज के किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं रश्मिका मंदाना भी श्रीवल्ली के अवतार में दिख रही हैं। फिल्म की कहानी जबरदस्त है और क्लाइमैक्स उससे भी ज्यादा शानदार है। इसी वजह से ऑडियंस फिल्म को काफी पसंद कर रही है।

अन्य खबरें