Rupali Ganguly and Isha

Rupali Ganguly ने सौतेली बेटी पर किया मानहानि केस, 50 करोड़ की मांग

Bollywood News Hindi Latest Bollywood News बॉलीवुड मनोरंजन

Rupali Ganguly जिसे हम अनुपमा के नाम से जानते हैं। वह काफी दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके चलते अब रुपाली ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है। हाल ही में रुपाली के खिलाफ आरोपों से भरे कई इंटरव्यूज दिए हैं और वीडियोज जारी किए हैं।

ईशा का आरोप है कि रुपाली ने उनका घर तोड़ा है। रुपाली का उनके पिता के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था। इस वजह से वो ईशा की मां को छोड़ कर चले गए और तलाक लिया। इसी के साथ ईशा का कहना है कि रुपाली बेहद बेरहम औरत है, वो उन्हें अपने पिता से बात तक नहीं करने देती और उन्हें जान से मारने की धमकी देती है। साथ ही मेरे पिता को गलत दवाइयां देती है।

ईशा द्वारा लगाए गए संगीन आरोपों के जवाब में रुपाली गांगुली ने उनके खिलाफ 50 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। रुपाली ने नोटिस में कहा है कि ईशा के आरोपों के चलते उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट लेना पड़ा है, वहीं उनके हाथ से कई प्रोजेक्ट निकल गए हैं।

ईशा वर्मा को भेजे गए नोटिस में लिखा गया है कि उन्होंने रुपाली के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है, जिससे उनकी मानसिक स्थिती पर तो असर पड़ ही रहा है साथ ही उनके करियर पर भी गलत असर पड़ा है, जिससे उन्हें काफी नुकसान हो रहा है। जिसके वजह से रुपाली ने अपनी सौतेली बेटी को लीगल नोटिस भेजा है और उनसे मांफी मांगने को कहा है।

अन्य खबरें..